Rajasthan
1st road accident at delhi mumbai expressway in dausa by jugaad car | Delhi Mumbai Expressway पर पहले ही दिन ‘जुगाड़’ से हादसा
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 06:22:00 pm
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दूसरे दिन ही हादसा, कार व जुगाड़ की टक्कर में दोनों चालक घायल
जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दूसरे दिन सोमवार को वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन ही बाणे का बरखेड़ा पुलिया के समीप सोमवार सुबह कार व जुगाड़ में टक्कर हो गई। इसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।