राजा-महाराजा इस्तेमाल करते थे ऐसे पंखे, रईसों के घर की शान होते थे ये सामान, फ्रिज-टॉर्च देख रह जाएंगे हैरान

आज के समय में तकनीक ने काफी तरक्की कर ली है. जिसके पास जितने ज्यादा पैसे हैं, वो उतनी ही आधुनिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं. समय के साथ लोगों की सुविधा को बढ़ाने के लिए ऐसी चीजों का निर्माण किया गया, जिसकी वजह से उनकी कई मुश्किलें आसान हो गई. पहले लोग गर्मी में बेहाल रहते थे. लेकिन इस समस्या को सॉल्व करने के लिए इंसानों ने पहले हाथ पंखा बनाया. उसके बाद बिजली आई तब पंखे बने और अब तो एयर कंडीशनर तक मार्केट में अवेलेबल है.
लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जब बिजली नहीं थी, तब हाथ पंखे का इस्तेमाल तो गरीब कर लिया करते थे. लेकिन रईस अपनी गर्मी कैसे दूर करते थे. आपने फिल्मों और ऐतिहासिक धारावाहिकों में दासियों को राजा पर पंखा झलते देखा हो होगा. लेकिन जब ये राजा अकेले रहा करते थे तब उन्हें हवा कौन करता था? दरअसल, उस दौर में ऐसे सामान हुआ करते थे जो मिट्टी के तेज से चलते थे. यानी एक ऐसा पंखा मौजूद था, जो बिजली से नहीं बल्कि मिट्टी के तेल से चलता था.
साइंस का करिश्मासोशल मीडिया पर एक शख्स ने बीते समय की कई गुमनाम चीजें लोगों को दिखाई. इसमें मिट्टी के तेल से जलने वाले लैम्प, पंखे और यहां तक की हीटर भी शामिल है. भले ही उस समय बिजली नहीं थी लेकिन विज्ञान के इस्तेमाल से लोगों ने ऐसी चीजें बनाई थी, जो रईस लोगों की लाइफ काफी आसान कर देती थी. इसमें एक टोर्च भी शामिल है. उस समय बैटरी तो हुआ नहीं करती थी. ऐसे में ये टॉर्च भी मिट्टी के तेल से जलाई जाती थी.
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 12:01 IST