ND vs AUS: रिंकू सिंह के छक्के से नहीं जीती टीम इंडिया, रन भी नहीं हुए काउंट, जानें पूरा नियम

हाइलाइट्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से दी शिकस्त.
सूर्यकुमार यादव के सामने फेल हुआ जॉस इंग्लिस का शतक.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने कमाल की पारियों को अंजाम दिया. लेकिन इन दोनों से ज्यादा चर्चे रिंकू सिंह के हैं जिन्होने आईपीएल में नाम कमाने के बाद वर्ल्ड चैंपियंस के अंदर भी अपना खौफ भर दिया है. पारी के अंत में जब किसी से उम्मीद नहीं थी तब सभी की नजरें रिंकू सिंह पर थी. रिंकू ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस समय छक्का मारा जब टीम इंडिया को 1 गेंद में 1 रन की दरकार थी. लेकिन यह छक्का न टीम के काम आया न ही रिंकू के खाते रन आए.
209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. यश्सवी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट पाने के लिए मेहमानों को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. ईशान ने 39 गेंद में 58 रन की पारी खेली जबकि स्काई ने 42 गेंद में 80 रन ठोक दिए. सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद टीम इंडिया के पास जीत का ऑप्शन सिर्फ रिंकू सिंह थे, क्योंकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा टीम का साथ छोड़ चुके थे. रिंकू सिंह तब तक क्रीज पर जमे रहे जब भारत को महज 1 गेंद में 1 रन की दरकार थी. उन्होंने इस गेंद पर छक्का मारा लेकिन वह काउंट नहीं हुआ, जिसकी वजह साबित हुई नो बॉल. अब सवाल ये है कि रिंकू सिंह के खाते में वो 6 रन आखिर क्यों नहीं आए?
क्या कहता है नियम?
रिंकू सिंह के छक्का मारने से पहले गेंदबाज नो बॉल फेंक चुका था. नियम के मुताबिक बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए रन से पहले उस नो बॉल का रन पहले काउंट किया जाता है. यही वो वजह है कि रिंकू सिंह के खाते वो 6 रन नहीं आए, एक्ट्रा रन से भारत ने जीत दर्ज की. रिंकू सिंह ने इस मैच में 14 गेंद में 22 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि, मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने तेज तर्रार पारी से मुकाबले को भारत की तरफ झुका दिया था. सूर्या और ईशान की पारी के सामने स्टीव स्मिथ का अर्धशतक और जॉस इंग्लिस का शतक दोनों फेल नजर आए. इस मैच में टीम इंडिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
IND vs AUS: टीम इंडिया की दमदार वापसी, रिकॉर्ड बनाकर जीता मैच, सूर्या-ईशान ने जमाई धाक
टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया. भारत ने इस फॉर्मेट में पहली बार 209 रन का लक्ष्य चेज किया है. इससे पहले ब्लू आर्मी ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रन चेज किए थे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.
.
Tags: India vs Australia, Rinku Singh, Suryakumar Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 05:46 IST