‘सिकंदर’की रिलीज से पहले सलमान खान ने किया शॉकिंग खुलासा, फिलहाल नहीं बनेगी ‘टाइगर vs पठान’

नई दिल्ली. सलमान खान ने Showsha को एक्सक्लूसिव जानकारी दी कि ‘टाइगर vs पठान’, उनकी और शाहरुख खान की फिल्म, फिलहाल नहीं बन रही है. सलमान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो 30 मार्च को रिलीज होगी. Showsha के साथ बातचीत में उन्होंने यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के बारे में बताया. इस फिल्म में सलमान और शाहरुख को ‘करण अर्जुन’ के बाद पहली बार एक साथ लीड रोल में देखा जाता.
फरवरी 2024 में, Zoom TV को एक सूत्र ने बताया कि सलमान और शाहरुख ने अप्रैल शूटिंग शेड्यूल के लिए अपनी तारीखें दी हैं और फिल्म की शूटिंग गर्मियों में शुरू होगी. ‘एसआरके और सलमान ने अपनी तारीखें दे दी हैं. आज की स्थिति में, फिल्म अप्रैल से पहले फ्लोर पर जाएगी. फिल्म की कास्टिंग जारी है और दूसरी औपचारिकताओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
300 करोड़ तय हुआ था ‘टाइगर vs पठान’ का बजट2023 में, सलमान ने इशारा किया था कि ‘टाइगर vs पठान’ पर काम चल रहा है. Variety के साथ एक इंटरव्यू में, सलमान से ‘टाइगर vs पठान’ की टाइमलाइन के बारे में पूछा गया और कब वह इसकी शूटिंग शुरू करेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था ‘टाइगर हमेशा तैयार है तो जब भी चीजें फाइनल होंगी मैं वहां रहूंगा’. फिल्म को लेकर सूत्र ने पहले बताया था, ‘यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है. इसके परिणामस्वरूप, इसका बजट बहुत बड़ा होगा. आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम ने ‘टाइगर vs पठान’ का बजट 300 करोड़ रुपये तय किया है.’
अंदाज अपना अपना-बजरंगी भाईजान 2 को लेकर दी गुड न्यूजसलमान ने इस बात की भी पुष्टि की कि उनकी और आमिर खान की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल पर चर्चा हो रही है. सलमान ने कहा, ‘आमिर खान और मैं, हम दोनों इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. मुझे यकीन है कि राजकुमार संतोषी हमारे लिए मजेदार स्क्रिप्ट लेकर आएंगे.’इसके साथ उन्होंने ‘बजरंगी भाईजान 2’ के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘हां, सीक्वल बन सकता है. कबीर खान इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं. इसका पहला ड्राफ्ट तैयार हो गया है.
क्यों नहीं कर रहे हैं कॉमेडी फिल्मेंकॉमेडी फिल्में जब सलमान से पूछा गया कि वह कॉमेडी फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं? तब सलमान ने कहा, ‘मुझे ‘नो एंट्री’ या ‘रेडी’ जैसी स्क्रिप्ट्स नहीं मिल रही हैं. अगर मैं कॉमेडी फिल्में करूंगा तो इन फिल्मों की तरह करूंगा.’
ईद पर रिलीज हो रही है ‘सिकंदर’सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की बात करें तो यह 2025 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. एआर मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है. सालों से सुपरस्टार ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें से अधिकांश ईद पर रिलीज हुई हैं. उनके फैंस के लिए इस मौके पर उनकी फिल्म देखना एक रिवाज बन गया है. लेकिन सवाल यह है कि क्या ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी?
‘सिकंदर’ के पूरे भारत में होंगे 9128 शोSacnlik.com के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने हिंदी 2D में 76,006 टिकट और हिंदी IMAX में 282 टिकट अब तक बेचे हैं, जबकि रिलीज में चार दिन बाकी हैं. ब्लॉक सीटों के साथ, फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 6.61 करोड़ रुपये के टिकट बेचे हैं. फिल्म के पूरे भारत में कुल 9128 शो हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी और सत्यराज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.