Sports

10 highest earning cricketers of 2025: 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स…2025 में कौन रहा टॉप पर, विराट कोहली-रोहित शर्मा किस नंबर पर रहे

Last Updated:December 31, 2025, 06:51 IST

10 highest earning cricketers of 2025: साल 2025 में क्रिकेटर्स ने जमकर पैसे कमाए. इसकी सबसे बड़ी वजह आईपीएल रिटेंशन में भारी बढ़ोतरी के साथ साथ दुनिया भर के टी20 लीग और बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट में उछाल था. इस साल एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिसमें युवा स्टार्स प्योर कमर्शियल पावर के मामले में दिग्गजों के करीब पहुंच गए हैं. इन 10 क्रिकेटर्स ने इस साल खूब पैसे कमाए. 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स...2025 में कौन रहा टॉप परविराट कोहली साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे.

नई दिल्ली. साल 2025 में क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों ने जौहर दिखाने के साथ साथ खूब कमाई भी की. इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की शीर्ष 10 की लिस्ट में सभी भारतीय हैं. भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना मोटी सैलरी देती है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेटर विज्ञापनों से भी करोड़ों रुपये महीने में कमाते हैं. भारतीय खिलाड़ियों पर आईपीएल में भी खूब पैसा बरसता है. खिलाड़ी को टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने की अलग अलग मैच फीस मिलती है. इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच या प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने पर भी लाखों का चेक मिलता है. इस साल क्रिकेट जगत से सबसे ज्यादा कमाई के मामले में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर रहे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल लगभग 250 से 300 करोड़ रुपये कमाए. उनकी इस कमाई में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से मिलने वाली रकम 21 करोड़ रुपये और बीसीसीआई (BCCI) के सालाना अनुबंध से मिलने वाले 7 करोड़ रुपये के साथ बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रैंड एंडोर्समेंट से आने वाले रेवेन्यू शामिल हैं. 37 साल की उम्र में भी विराट की फिटनेस लाजवाब है.वह लगातार मैदान पर भी परफॉर्म कर रहे हैं. सिर्फ एक फॉर्मेट खेलने के बावजूद उनकी ब्रैंड वैल्यू जस की तस बनी हुई है.

विराट कोहली साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे.

विराट के बाद रोहित दूसरे नंबर पर रहेसाल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे नंबर पर हैं. जिन्होंने साल भर में लगभग 150 करोड़ से 180 करोड़ रुपये कमाए. ‘हिटमैन’ की इनकम आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, बीसीसीआई से सालाना सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट डील से हुई. सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में तीसरे नंबर पर रहे ऋषभ पंत रहे जिन्होंने 2025 में क्रिकेट से होने वाली इनकम और एंडोर्समेंट को मिलाकर करीब 100 करोड़ से ₹120 करोड़ कमाए.

हार्दिक पंड्या के लिए बेहतरीन रहा यह सालभारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जिनकी सालाना कमाई ₹90 करोड़ से ₹110 करोड़ के बीच होने का अनुमान है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी एक शानदार साल बिताया, उन्होंने अलग-अलग सोर्स से लगभग ₹80 करोड़ से ₹100 करोड़ कमाए. वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 2025 में छठे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बनकर उभरे, जिनकी अनुमानित इनकम ₹70 करोड़ से ₹85 करोड़ थी. सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने हैं जिन्होंने 60 करोड़ से 75 करोड़ रुपये के बीच कमाए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनके आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से मिले ₹18 करोड़ भी शामिल हैं.

रवींद्र जडेजा 10वें नंबर पर रहेशुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस साल ₹50 करोड़ से ₹65 करोड़ के बीच कमाई की. भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान बनने के बाद 2026 में उनकी इनकम और बढ़ने की उम्मीद है.वहीं केएल राहुल भी सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में शामिल थे, जिनकी 2025 में अनुमानित कमाई ₹45 करोड़ से ₹55 करोड़ है. इस लिस्ट में आखिरी नाम रवींद्र जडेजा का है, जिन्होंने इस साल लगभग ₹40 करोड़ से ₹50 करोड़ कमाए.

About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 31, 2025, 06:00 IST

homecricket

10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स…2025 में कौन रहा टॉप पर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj