भरतपुर में आज रात 8 बजे 15 मिनट का ब्लैकआउट, सहयोग की अपील.

Last Updated:May 07, 2025, 17:11 IST
India Mock Drill 2025: भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा आज रात 8 बजे 15 मिनट का ब्लैकआउट किया जाएगा. इसका उद्देश्य संभावित हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता सुनिश्चित करना है.
भरतपुर में ब्लैकआउट
हाइलाइट्स
भरतपुर में आज रात 8 बजे 15 मिनट का ब्लैकआउट होगा.ब्लैकआउट का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाना है.सभी नागरिकों से ब्लैकआउट में सहयोग करने की अपील की गई है.
भरतपुर. भरतपुर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा तैयारियों के तहत ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आज रात्रि 8 बजे पूरे जिले में ब्लैकआउट किया जाएगा. यह ब्लैकआउट लगभग 15 मिनट का होगा, जिसका उद्देश्य संभावित हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और जागरूकता सुनिश्चित करना है.
जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने आमजन, नागरिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे इस अभ्यास में सहयोग करें और पूरी जागरूकता के साथ इसमें भाग लें. यह ब्लैकआउट डर या भय का कारण नहीं है, बल्कि यह एक शिक्षात्मक प्रयास है, जिससे नागरिक आपातकालीन स्थितियों में उचित प्रतिक्रिया देना सीख सकें.
ब्लैकआउट के दैरान क्या करें?ब्लैकआउट के दौरान आम नागरिकों को अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, होटलों, ऐतिहासिक स्थलों और धार्मिक स्थलों की सभी प्रकार की रोशनी स्वयं ही बंद करनी होगी, इसमें ऑटो जनरेटर और इन्वर्टर से उत्पन्न रोशनी भी शामिल है. हालांकि, पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर जैसे उपकरणों का उपयोग जारी रखा जा सकता है, क्योंकि इनसे रोशनी नहीं निकलती है.
ये सवाधानियां बरतेंइसके अलावा अपने आसपास की सड़कों, पार्कों और उद्यानों में लगी लाइटों को भी बंद करना आवश्यक होगा. प्रशासन का उद्देश्य है कि यह अभ्यास बिल्कुल वास्तविक परिस्थिति के अनुरूप हो, ताकि किसी आकस्मिक हमले की स्थिति में नागरिकों को पता हो कि किस तरह की सावधानियां बरती जानी चाहिए. ब्लैकआउट के दौरान शहर में सायरन की आवाजें सुनाई देंगी, जिससे नागरिकों को संकेत मिलेगा कि अभ्यास आरंभ हो गया है.
इन सायरनों से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें एक अलर्ट सिस्टम के रूप में देखा जाना चाहिए. यह अभ्यास सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है. जिला प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि यह एक सुरक्षा ड्रिल है, जिससे नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है ना कि डराया जा रहा है. इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और इस 15 मिनट के ब्लैकआउट में पूर्ण भागीदारी निभाएं.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
homerajasthan
ऑपरेशन अभ्यास: भरतपुर में आज रात 8 बजे होगा 15 मिनट का ब्लैकआउट