स्टूडेंट्स को वैश्विक मंच पर मिलेगा चमकने का मौका, अनुपम खेर का बड़ा ऐलान, कहा- ‘सच्ची सीख क्लासरूम में…’

Last Updated:November 06, 2025, 06:33 IST
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. अब अनुपम खेर ने अपने एक्टिंग स्कूल से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है जो एक्टिंग की बारीकियां सीख रहे स्टूडेंट्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा. इसकी जानकारी अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को दी है. उनका कहना है कि अब स्टूडेंट्स को दुनियाभर में चमकने का मौका मिलेगा.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना वीडियो.
नई दिल्ली. दिग्गज अनुपम खेर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह खुद का एक्टिंग स्कूल भी चलाते हैं. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपने एक्टिंग स्कूल एक्टर प्रीपेयर्स की 20 साल की सफलता के बाद एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने ऐसा ऐलान किया है जिससे स्टूडेंट्स को दुनियाभर में पहचान बनाने का बड़ा मौका मिलेगा.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं, ‘नमस्कार दोस्तों, जब भी मुझे आपसे कोई भी बात शेयर करनी होती है तो मैं एक वीडियो बनाकर आपके साथ शेयर कर देता हूं. आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रीपेयर्स’ को 20 साल पूरे हो गए हैं. इन सालों में हमने कई बेहतरीन एक्टर्स दिए हैं. कुछ तो अच्छी जगहों पर काम कर रहे हैं तो कुछ अभी रेस में हैं. हमने कोशिश की है कि यहां आने वाले हर छात्र का जितना हो सके, साथ दें.’
View this post on Instagram



