Entertainment

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी ड्रामा ‘जुड़वा’ का ट्रेंड

Last Updated:May 08, 2025, 09:29 IST

Pakistani Drama Judwaa: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसके बाद पाकिस्तानी ड्रामा ‘जुड़वा’ ट्रेंड कर रहा है. क्या है ये सीरियल और क्यों कर रहा है ये ट्रेंड, चलिए बताते हैं…क्या है पाकिस्तानी ड्रामा जुड़वा? जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कर रहा है ट्रेंड

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक पाकिस्तानी ड्रामा ‘जुड़वा’ ट्रेंड कर रहा है.

हाइलाइट्स

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तानी ड्रामा ‘जुड़वा’ ट्रेंड कर रहा है.’जुड़वा’ शो में सारा और ज़ारा की कहानी है.’जुड़वा’ शो भी भारत में बैन है.

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदुओं को टारगेट कर जिस तरह से मासूम लोगों पर गोलियां बरसाई. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को भारत कभी भूल नहीं सकता. भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान का समझा दिया कि अब बदला लिया जाएगा. भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत ने पहले पाकिस्तान का पानी बंद करते हुए 5 बड़े फैसले लिए और फिर 16 यूट्यूब चैनलों और उनके कलाकारों को पूरी तरह से बैन कर दिया. लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक पाकिस्तानी ड्रामा ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम है ‘जुड़वा’.

भले ही पाकिस्तान के बारे में लोगों की अच्छी सोच ना हो लेकिन जब उनके ड्रामों की बात शुरू होती है तो मुंह से तारीफ ही निकलती है. लेकिन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश सरकार के फैसले के साथ खड़ा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान का सीरियल ‘जुड़वा’ट्रेंड कर रहा है, जो साल 2025 में ही टेलीकास्ट हुआ है और इस सीरियल पर भी बैन लग चुका है.

क्या है पाकिस्तानी ड्रामा ‘जुड़वा’यह एक एंटरटेनिंग ड्रामा है, जो दर्शकों को पारिवारिक संघर्षों और अप्रत्याशित मोड़ से भरी भावनात्मक यात्रा पर ले जाता है. ‘जुड़वा’ गलतफहमी के कारण टूटे एक परिवार और’जुड़वा’ बहनों की कहानी है. शो में सारा और ज़ारा दोनों ही किरदार आइना आसिफ निभा रही हैं. कहानी जुड़वां बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिखने में भले ही एक जैसी हों, लेकिन उनका नेचर बिल्कुल अलग है . एक शांत और करुणामयी है, जबकि दूसरी आत्मविश्वासी और निडर है.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अचानक कर रहा है ट्रेंड‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, सोशल मीडिया पर ‘जुड़वा’ पाकिस्तानी सीरियल भी ट्रेंड करने लगा. हालांकि, इस सीरियल के ट्रेंड करने का सीधा संबंध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से नहीं है, लेकिन नेटिजंस ने इस नाम का इस्तेमाल करके व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की जो वायरल होने लगी.

इसी साल 6 फरवरी को शुरु हुआ शो6 फरवरी 2025 को शुरु हुए इस सीरियल को बी जे प्रोडक्शन के तहत बनाया गया है. शो में ज़हाले सरहदी, सबरीन हिसबानी, आइना आसिफ, अदनान रज़ा मीर, शाहूद अल्वी, सैयद मोहम्मद अहमद जैसे कलाकार हैं.

authorimgShikha Pandey

शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeentertainment

क्या है पाकिस्तानी ड्रामा जुड़वा? जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कर रहा है ट्रेंड

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj