72 लाख की नौकरी छोड़ युवक ने शुरू की खेती, Apple जैसी बड़ी कंपनियों में कर चुका है काम

कृष्ण कुमार/नागौर.आज एक ऐसे शख्स से रुबरु करवाते है जिन्होनें माता पिता की सेवा तथा उनके साथ रहने के लिए सालाना 72 लाख रुपये पैकेज वाली नौकरी छोड़कर नागौर में आकर जैविक खेती शुरु की गई है. खेती करते हुऐ डेढ़ साल से ज्यादा हो गया है. नागौर के मनीष शर्मा के द्वारा अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद उन्हें ब्रिटेन में नौकरी मिल गई थी . वहां पर नौकरी करने के बाद कोविड के समय इन्होनें ब्रिटेन से नौकरी छोड़ दी.
मनीष शर्मा नागौर के रहने वाले है. वो यहां पर कोरोना के समय ब्रिटेन से आए थे. मनीष शर्मा की शुरुआती शिक्षा नागौर के सेठ किशनलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक यहां पर हुई. उसके बाद MDHS से BBA किया. मनीष शर्मा के द्वारा 3 वर्ष तक CAS किया. मनीष के द्वारा सीेएएस छोड़न के बाद UK की कार्डिफ यूनिवर्सिटी से IBM,MSC,MBA तथा PHD की शिक्षा हासिल की . मनीष शर्मा द्वारा ऐप्पल, तथा यम कंपनी मे काम किया.
72 लाख का पैकेज छोड़ खेती की शुरू
मनीष शर्मा ने कहा कि कोरोना के दौरान हर कोई व्यक्ति अपना रोजगार खोता जा रहा था इसके अलावा उस समय काम करने के लिए कुछ था नही. वही दूसरा कारण यह रहा है कि मै मेरे माता पिता के साथ रहने चाहता था लेकिन ब्रिटेन की सरकार वहां पर माता पिता के साथ रहने की इजाजत नही देती. जिसके कारण मैनें वहां से नौकरी छोड़कर यहां पर जैविक खेती करनी आरभ्भ की. वही खेती करने के बाद रुझान बढ़ गया और लगातार मै जैविक खेती कर रहा हूं.
40 प्रकार की सब्जियों की करता है खेती
मनीष बताते है कि मै कई प्रकार के फसलों की खेती करता हू जिसमें खरीफ के अंदर मैनें कपास, बाजरा की खेती की हुई है वही रबी में जीरा गेहूं और जिस प्रकार की जमीन की क्षमता होती है उस प्रकार की खेती करता हूं वही वर्तमान समय मे घर के उपयोग के लिए 40 प्रकार की सब्जियों की खेती करता हूं.वही मनीष बताते है मेरे खेती को शुरु किए हुऐ डेढ़ वर्ष हुआ है लेकिन मैने पिछले एक वर्ष में शुद्ध आय 15 लाख रुपये कमाऐ है.
.
Tags: Agriculture, Local18, Nagaur News, Rajasthan news, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 16:06 IST