Rajasthan

कंधे से ही लॉन्च हो जाएगी ये मिसाइल, ढाई किलोमीटर दूर से उड़ा देगी दुश्मनों के चीथड़े, इंडियन आर्मी को मिला नायाब हीरा!

पंद्रह अगस्त को देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. देश के कई बहादुर जवानों ने इसे सुरक्षित रखने के लिए अपनी आहुति दी है. सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए ये जवान हमेशा तैनात रहते हैं. बॉर्डर पर इन जवानों को ताकत देती है धरती माता के प्रति श्रद्धा और उनके हथियार. बात हथियारों की करें तो इंडियन आर्मी के पास कई तरह की बंदूकें, मिसाइलें, हैंड ग्रेनेड मौजूद हैं. अब भारत को एक ख़ास मिसाइल मिली है. स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया है.

राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया. ये भारत का पहला मिसाइल है, जिसे कंधे पर रखकर लॉन्च किया जा सकेगा. निरिक्षण के दौरान एक जवान ने ही इसका टेस्ट किया. टेस्टिंग के दौरान वहां डीआरडीओ के कई अधिकारी भी मौजूद थे. इस मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है. इसे इंडियन आर्मी और पैरा कमांडो के लिए बनाया गया है. टेस्टिंग के समय ही मिसाइल ने जिस सटीकता का परिचय दिया है, उसने इंडियन आर्मी को और सशक्त कर दिया है.

ऐसी है खसियतइस मिसाइल की कई खासियत है. कंधे से लॉन्च हो सकने वाले इस मिसाइल की रेंज ढाई किलोमीटर तक है. अर्जुन टैंक से जोड़े जाने के बाद इससे गोले भी दागे जा सकेंगे. इस मिसाइल से रात में भी हमला किया जा सकेगा. मिसाइल का वजन साढ़े चौदह किलो है और इसकी लंबाई चार फ़ीट तीन इंच है. इसे इंडियन आर्मी और पैरा कमांडो के इस्तेमाल के हिसाब से बनाया गया है. आसान भाषा में कहें तो दुश्मनों के छक्के उड़ाने में ये मिसाइल अहम भूमिका निभाएगा.

#WATCH | DRDO (Defence Research and Development Organisation) successfully test-fired the Made-in-India Man-Portable Anti Tank Guided Missile (MP-ATGM) at the field firing range in Jaisalmer, Rajasthan, recently: DRDO officials pic.twitter.com/J2AcG5LdiT

— ANI (@ANI) August 13, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj