संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को | Sanskrit University’s convocation#Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan

Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University का चतुर्थ दीक्षांत समारोह अगले साल 19 जनवरी को होगा। कुलपति डॉ.अनुला मौर्य के निर्देशन में गुरुवार को दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षकों और अधिकारियों की विशेष बैठक हुई।
जयपुर
Published: December 16, 2021 09:36:05 pm
संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को
16 हजार 851 डिग्रियों व 31 स्वर्ण पदकों का होगा वितरण
जयपुर।
Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University का चतुर्थ दीक्षांत समारोह अगले साल 19 जनवरी को होगा। कुलपति डॉ.अनुला मौर्य के निर्देशन में गुरुवार को दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षकों और अधिकारियों की विशेष बैठक हुई। कुलसचिव रंजीता गौतम ने बताया कि दीक्षांत समारोह माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में होगा। समारोह में राज्यपाल 16 हजार 851 डिग्रियों का वितरण करेंगे। प्रतिभावान विद्यार्थियों को 31 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। शैक्षणिक सत्र 2019 की 8629 एवं 2020 की 8222 डिग्रियों का वितरण होगा। शैक्षणिक सत्र 2019 के 15 और 2020 के 16 स्वर्ण पदक भी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। पुरातन शास्त्र में शोध कर चुके 23 शोधार्थियों को भी राज्यपाल विद्यावारिधि की उपाधि प्रदान करेंगे। समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल कलराज मिश्र दीक्षांत भाषण प्रदान करेंगे। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 जनवरी को
सर्दी के बचाव के लिए की मदद
पुरुष और महिलाओं को बांटे गर्म शॉल
जयपुर।
बढ़ती सर्दी के मद्देनजऱ पिंक क्लब वेलफेयर सोसायटी की तरफ़ से सामोद बंदोल में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए पुरुष और महिलाओं को 51 गर्म शॉल बांटे गए। सोसायटी की अध्यक्ष सुषमा के के ने बताया हम समय-समय पर अलग-अलग जगह जाकर लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं, वहां पर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उनको हल करने की कोशिश करते हैं। इस अवसर पर गांव वासियों को मास्क के फायदे भी बताए गए। उन्होंने हारमोनियम और ढोलक बजा कर अपने टैलेंट के बारे में भी बताया। क्लब की 21 महिलाएं उपस्थित थीं। सुधा अग्रवाल, डॉक्टर उषा, सुशीला यादव, उषा कोटा वाला, यशोधरा माथुर,आभा देवरशि और संगीता रावत ने भी अपनी तरफ़ से शॉल दिए।
अगली खबर