IND vs AUS: ‘भारत के दुश्मन’ निकले अपने ही खिलाड़ी! विराट से लेकर हर्षित राणा तक हार के असली गुनहगारों की लिस्ट देखो!

Last Updated:October 24, 2025, 09:25 IST
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को अपने हरफनमौला प्रदर्शन से दूसरे वनडे में दो विकेट से जीत दर्ज कर श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली. पर्थ में पहले मैच में भारत को सात विकेट से हार मिली थी.
ind vs aus
एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया में जारी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की शर्मनाक हार ने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया. पर्थ के बाद एडिलेड में भी भारत को हार झेलनी पड़ी. तीन मैच की सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया के पास 2-0 की अजेय लीड है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि इस हार का कसूरवार कौन है?
विराट कोहली
 टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे तो उनके करियर पर खूब बात की जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अगर वह इस दौरे पर फेल होते हैं तो उनका वनडे वर्ल्ड कप 2027 की प्लानिंग से बाहर होना तय है. पर्थ के बाद एडिलेड में भी वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि वह लगातार दो वनडे में 0 पर आउट हुए.
 विराट कोहली का लगातार दूसरा 0
हर्षित राणाहेड कोच गौतम गंभीर के चहेते माने जाने वाले हर्षित राणा को वनडे स्क्वॉड में शामिल किए जाने पर खूब सवाल उठे थे. मगर वह अबतक अपने सिलेक्शन को ठीक साबित नहीं कर पाए हैं. उनकी गेंदबाजी में न तो धार दिख रही है और न ही जोश. एडिलेड वनडे में राणा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्हें दो विकेट जरूर मिला, लेकिन आठ ओवर में उन्होंने 59 रन खर्च कर दिए.
हेड कोच गौतम गंभीरलेग स्पिनर एडम जम्पा को चार विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मगर भारतीय टीम ने अपने सबसे बड़े मैच विनर स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में ही जगह नहीं दी. जी हां हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की. कुलदीप को लगातार दूसरे मैच में भी नहीं खिलाया गया. कलाई के स्पिनर कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर बेहद प्रभावी हो सकते थे, लेकिन कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के दिमाग में क्या चल रहा है, ये सिर्फ वही समझ रहे हैं.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 19:22 IST
homecricket
भारत के दुश्मन निकले अपने ही खिलाड़ी! विराट से लेकर राणा तक हार के गुनहगार
 


