दक्षिण कोरिया के नामी द्वीप पर जोधपुर गार्डन का भव्य उद्घाटन, भारत-कोरिया सांस्कृतिक सहयोग को मिला नया आयाम

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सांस्कृतिक सहयोग की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दक्षिण कोरिया के प्रतिष्ठित नामी द्वीप पर जोधपुर गार्डन का भव्य लोकार्पण किया गया. यह आयोजन महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, सारंग सृजन जोधपुर और नामी आइलैंड आर्ट एंड एजुकेशन दक्षिण कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में 9 मई को आयोजित हुआ. इस अवसर पर दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार ने जोधपुर गार्डन का विधिवत उद्घाटन किया. समारोह में कोरिया के गैगयोग प्रांत के गवर्नर जिंताए कीम, नामी द्वीप के चेयरमैन दूंग किह मिन, कोरियाई सेना के वरिष्ठ अधिकारी, तथा अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
जोधपुर से सांस्कृतिकमहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की मुख्य क्यूरेटर डॉ. सुनयना राठौड़ व सारंग सृजन की संस्थापक डॉ. प्रियंका व्यास ने भारत की ओर से इस आयोजन में प्रतिनिधित्व किया. जोधपुर गार्डन में महरानगढ़ दुर्ग, जोधपुर की स्थापत्य कला, लोकसंस्कृति और धरोहरों से जुड़े चित्रों व सूचनाओं की सुंदर प्रदर्शनी लगाई गई.
भारत को मिला अतिथि देश का दर्जामहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि नामी बुक फेस्टिवल 2025 में भारत को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सांस्कृतिक उपस्थिति का प्रमाण है.
राजदूत ने बताया प्रेरणास्पद प्रयासभारतीय राजदूत अमित कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग भारत-दक्षिण कोरिया के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने महाराजा गज सिंह जी को इस परियोजना में दिए गए संरक्षण के लिए आभार प्रकट किया.
भारतीय राजदूत से शिष्टाचार भेंट12 मई को डॉ. राठौड़ और डॉ. व्यास ने भारतीय दूतावास, सियोल में राजदूत अमित कुमार से शिष्टाचार भेंट की और भविष्य में सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक साझेदारियों की संभावनाओं पर चर्चा की.
पूर्व नरेश गज सिंह का संदेशइस अवसर पर पूर्व नरेश सिंह द्वितीय का विशेष वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने इस प्रयास को सौंदर्य और परंपरा का संगम बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत-कोरिया सांस्कृतिक संबंधों की सशक्त परिणति है.
मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की भूमिकाडॉ. राठौड़ ने बताया कि 1972 में महाराजा गज सिंह द्वितीय द्वारा स्थापित महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट का उद्देश्य जोधपुर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण है.ट्रस्ट द्वारा आयोजित राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल जैसे आयोजन विश्व स्तर पर राजस्थान की लोक संस्कृति को मंच देते हैं.
सम्मानित विरासतमहरानगढ़ म्यूजियम को इसके संरक्षण कार्यों और कुशल प्रबंधन के लिए अब तक कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.



