हिप-हॉप में जब लगा देसी तड़का, नया एक्सपेरिमेंट साबित हुआ मेगाहिट, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 2025 में मचाया धमाल

जब हिप-हॉप की एनर्जी में देसी फ्लेवर और अफ्रोबीट्स का तड़का लगता है, तब कुछ अलग और यादगार जन्म लेता है और 2025 में वही कमाल किया है मराठी पॉप एंथम ‘शेकी-शेकी’ ने. संजू राठौड़ ने खुद गाना लिखा, कंपोज किया और गाया, जबकि म्यूजिक प्रोडक्शन उनके भाई G-Spark ने किया. बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ईशा मलविया ने इसमें फीचर किया. इस वीडियो के साथ उनका ये मराठी म्यूजिक में डेब्यू है. ‘शेकी-शेकी’ की बीट्स डांस फ्लोर पर थिरकने को मजबूर करती हैं, जबकि इसके बोलों में देसी मस्ती और मॉडर्न एटीट्यूड का परफेक्ट बैलेंस है. यही वजह है कि यह ट्रैक 2025 के टॉप 11 म्यूज़िक वीडियोज में शामिल होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक धूम मचा रहा है. वीडियो 8 महीने पहले आया था और अब तक वीडियो को 609 मिलियन व्यूज हासिल हो चुके हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
हिप-हॉप में जब लगा देसी तड़का, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 2025 में मचाया धमाल



