The girl came with the gang on a power bike, beat up the boy | Jaipur में Power Bike वाली लड़की की तलाश, बीच बाजार लड़के के साथ कांड… पूरी गैंग थी

तरह का संभवतः पहला ही केस सामने आया है जब एक युवती ने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है।
जयपुर
Published: February 24, 2022 01:33:14 pm
जयपुर
जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस पावर बाइक वाली एक लड़की और उसके साथी को तलाश कर रही है। दोनो के बारे में आसपास लगे सीसी कैमरों से भी पड़ताल की जा रही है। दोनो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। शास्त्री नगर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि खंडेलवाल काॅलेज के नजदीक रहने वाले केशव नाम का एक युवक मंगलवार शाम अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मोड पर पहले तो स्कूटी सवार दो युवकों ने उसे टक्कर मारी।

दोनो पक्षों मंे जिद बहस हो गई। इस दौरान एक युवक पावर बाइक पर वहां तेज गति से आया। बाइक पर उसके पीछे एक लड़की बैठी थी जिसने केशव को धक्का दिया और उसके हाथ से महंगा मोबाइल फोन छीन लिया। उसके बाद बाइक और स्कूटी वाले चारों लोग अलग अलग दिशाओं मंे भाग गए। केशव ने पीछा भी किया लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पुलिस को सूचन दी गई।
पुलिस ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसी कैमरों से मदद लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। केशव के पिता मुरारी लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। गौरतलब है कि शहर में मोबाइल स्नेचिंग की हर रोज औसतन चार से पांच वारदातें होती हैं। लगभग सभी वारदातों में बाइक सवार स्नेचर ही अजांम देते हैं। शहर मे इस तरह का संभवतः पहला ही केस सामने आया है जब एक युवती ने स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है।
अगली खबर