ब्रह्मा भी नहीं बता सकते… अजित पवार का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा, कांग्रेस ने यूं ली चुटकी
मुंबई. लोकसभा चुनाव 2024 में बस अब एक जून को अंतिम चरण की वोटिंग बाकी है. इसके बाद चार जून को नतीजों की घोषणा की जाएगी. अंतिम चरण की वोटिंग से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे केवल महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति में भी भूचाल आ गया. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी देश में एनडीए की 400 से ज्यादा सीटें आने का दावा कर रही है. वहीं, एनसीपी (अजित गुट) अध्यक्ष अजित पवार ने यह कह दिया कि इस बार चुनाव में कौन सी पार्टी जीतेगी, ये तो ब्रह्मा जी भी नहीं बता सकते हैं.
महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट मिलकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी का गठबंधन शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट के साथ है. इस गठबंधन का नाम महायुति है. शिवसेना और एनसीपी के बीच फूट पड़ चुकी है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट और एनसीपी के अजित पवार गुट इस वक्त महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार में हैं. इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में क्या होगा? इसकी भविष्यवाणी करना कठिन है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें:- JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद को बड़ा झटका, कड़कड़डूमा कोर्ट ने खरिज की जमानत याचिका, दिल्ली दंगा में हैं आरोपी
कांग्रेस ने यूं कसा तंजअजित पवार ने पार्टी की बैठक में कहा कि इस चुनाव में क्या होगा यह ब्रह्मा भी नहीं बता सकते. उन्होंने इतना बड़ा बयान दे दिया है. इससे कई लोगों की भौंहें तन गई हैं. अजित पवार ने कहा कि ठाकरे से कोसों दूर अल्पसंख्यक समुदाय इस साल ठाकरे गुट के साथ चला गया, इसलिए इस चुनाव में क्या होगा यह तो ब्रह्मा भी नहीं बता सकते. पवार के ब्रह्मदेव वाले बयान पर तंज कसते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘मतदान ब्रह्मदेव नहीं करते है. जनता करती है. वो लोग हारने वाले हैं इसीलिए ब्रह्मदेव का को याद कर रहे हैं. जनता हमारे साथ है.
कैसे बिगड़े महाराष्ट्र के समीकरण?महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे के महाविकास अघाड़ी में शामिल होने के बाद राज्य के सारे राजनीतिक समीकरण बदल गए. इसके अलावा बाद के दौर में भी शिवसेना और एनसीपी में विभाजन हो गया. इस बंटवारे के बाद हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Ajit Pawar, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 16:00 IST