राजस्थान का मौसम: राजस्थान में सर्दी से राहत! कई जिलों में बढ़ा तापमान, जानें अगले एक हफ्ते तक कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादलों की आवाजाही से उत्तरी हवा की रफ्तार कमजोर हो गई है. इससे न्यूनतम और अधिकतम बढ़ोतरी होने से सर्दी कम हो गई है. मौसम में बदलाव के चलते सोमवार को केवल अलवर, जैसलमेर और नागौर जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, यहां सुबह फसलों पर ओस जम गई. इसके अलावा अजमेर, जयपुर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, श्री गंगानगर, जालौर, सिरोही, फतेहपुर, करौली और झुंझुनूं जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई. मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में अगले एक-दो दिन इसी तरह का तापमान रहने और राज्य में कोल्ड-वेव से राहत रहने की संभावना जताई है. जबकि अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.
राजस्थान मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा और कहीं भी वर्षा जैसी स्थिति नहीं बनी. तापमान के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश के पश्चिमी भाग में जारी गर्माहट को दर्शाता है. वहीं न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे कई इलाकों में सुबह और देर रात ठिठुरन महसूस हुई. आर्द्रता की बात करें तो दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में औसत नमी की मात्रा लगभग 33 से 48 प्रतिशत के बीच रही, जो मौसम की शुष्कता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 28.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.9 डिग्री, अलवर में 26.2 डिग्री, जयपुर में 29.0 डिग्री, पिलानी में 28.7 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 28.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री, बाड़मेर में 32.3 डिग्री, जैसलमेर में 29.6 डिग्री, जोधपुर में 30.5 डिग्री, बीकानेर में 28.5 डिग्री, चूरू में 27.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 25.6 डिग्री, नागौर में 28.8 डिग्री, जालौर में 30.0 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 28.1 डिग्री, सिरोही में 23.4 डिग्री, करौली में 26.0 डिग्री, दौसा में 29.5 डिग्री और झुंझुनूं में 26.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.2 डिग्री, अलवर में 6.8 जयपुर में 11.8 डिग्री, पिलानी में 8.3 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, कोटा में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.0 डिग्री, बाड़मेर में 13.9 डिग्री, जैसलमेर में 13.4 डिग्री, जोधपुर में 12.5 डिग्री, बीकानेर में 10.6 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 9.0 डिग्री, नागौर में 5.0 डिग्री, जालौर में 11.7 डिग्री, सिरोही में 8.6 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 4.4 डिग्री, करौली में 7.6 डिग्री, दौसा में 6.9 डिग्री और झुंझुनूं में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान की AQI रिपोर्ट
राजस्थान की हवा की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है. राज्य की औसत AQI 142 दर्ज की गई, हालांकि यह हवा की खराब स्थिति मानी जाती है. लेकिन इससे पहले रविवार को 182 AQI दर्ज हुई थी. इसके अलावा अधिकाश शहरों की AQI रिपोर्ट में भी गिरावट आई है. रिपोर्ट के अनुसार, श्री गंगानगर की AQI 344 दर्ज को गई, यह हवा की खतरनाक स्थिति मानी जाती है. पिछले तीन दिन से लगातार यहां को AQI 300 से अधिक दर्ज की जा रही है. बाकी अन्य जिलों को AQI स्थिति में सुधार आया है. सोमवार को भिवाड़ी में 218, और चूरू में 235 AQI रही. इसके अलावा सबसेकम AQI माउंट आबू, जोधपुर और उदयपुर में 82 दर्ज की गई.
बड़े बदलाव की संभावना नहीं
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी पश्चिमी जिलों में बना रहेगा, जिससे आसमान में ऊंचाई पर हल्के बादल छाने की संभावना है. वहीं शेष राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने का अनुमान है, हालांकि इस दौरान शेखावाटी में शीतलहर से राहत बनी रहेगी. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और ठंड से आंशिक राहत जारी रह सकती है.



