आईआईटी से पढ़ने का सपना रह गया अधूरा, तो अब काम करके कर सकते हैं पूरा, ऐसे करें आवेदन

IIT Internship: अगर आपका भी कभी सपना रहा होगा कि आईआईटी से पढ़ाई करें और वह सपना पूरा नहीं हो सका है, तो अब यहां इंटर्नशिप करके इसे पूरा कर सकते हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ने 18 मार्च से ग्रेजुएट समर रिसर्च इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. भारत में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल करने वाले छात्र इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. उम्मीदवार जो भी आईआईटी कानपुर से इंटर्नशिप करने का मन बना रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट surge.iitk.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इस प्रोग्राम की अवधि लगभग आठ सप्ताह है. आईआईटी कानपुर इंटर्नशिप प्रोग्राम अस्थाई रूप से 10 मई को शुरू होगा और 12 जुलाई को समाप्त होगा. आवेदन लिंक 28 मार्च तक सक्रिय रहेगा.
आईआईटी कानपुर इंटर्नशिप विवरण
आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए विवरण के अनुसार उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग अप्रैल के दूसरे सप्ताह में की जाएगी और रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा. आईआईटी कानपुर इंटर्नशिप प्रोग्राम स्टूडेंट्स-अंडरग्रेजुएट रिसर्च ग्रेजुएट एक्सीलेंस (SURGE) प्रोग्राम का हिस्सा है. सर्ज प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रेजुएट रिसर्च के एजेंडे को विकसित करना और नई पीढ़ी के बीच रिसर्च और अंतःविषय शिक्षा की संस्कृति को बढ़ावा देना है.
आईआईटी कानपुर में इंटर्नशिप के लिए देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो भी आईआईटी कानपुर से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें पंजीकरण शुल्क (पंजीकरण के समय देय) नहीं देना होगा और नॉन-आईआईटी कानपुर के छात्रों को 750 रुपये (गैर वापसी योग्य) का भुगतान करना होगा. चयनित प्रतिभागियों की लिस्ट की घोषणा के बाद आईआईटी कानपुर छात्रों के लिए प्रशासनिक शुल्क 3,000 रुपये और नॉन-आईआईटी कानपुर छात्रों के लिए 4,000 रुपये देना होगा. आईआईटी कानपुर कैंपस में इंटर्नशिप के पूरे प्रवास के दौरान, बोर्डिंग और आवास का खर्च संबंधित प्रतिभागियों द्वारा वहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका, 10वीं पास करें अप्लाई, अच्छी होगी सैलरी
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जल्द, इस Direct Link से कर सकेंगे चेक
.
Tags: IIT, Iit kanpur
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 14:38 IST