parth rekhade five wicket haul Vidarbha beat Odisha: पार्थ रेखाडे की दमदार गेंदबाजी से विदर्भ ने ओडिसा को 100 रन से हराया

Last Updated:November 11, 2025, 21:50 IST
पार्थ रेखाडे की दमदार गेंदबाजी से विदर्भ की टीम ने ग्रुप ए में ओडिशा को 100 रनों से हरा दिया. पार्थ रेखाडे अपनी फिरकी का जूद चलाते हुए कुल पांच विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा वडोदरा और झारखंड के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर छूटा, जबकि असम और त्रिपुरा के बीच मैच का नतीजा भी ड्रॉ रहा.
पार्थ रेखाडे ने विदर्भ के लिए पांच विकेट
नई दिल्ली: बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखाडे के पांच विकेट की बदौलत विदर्भ ने ओडिशा को 100 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. जीत के लिए 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वस्तिक सामल (65) और गौरव चौधरी (47) के बीच पहले विकेट की 100 रन की साझेदारी के बावजूद ओडिशा की टीम 84 ओवर में 244 रन पर सिमट गई. विदर्भ अब 19 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि ओडिशा केवल एक अंक के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है.
चौथे और अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 44 रन से आगे खेलते हुए सामल और चौधरी ने 56 रन और जोड़े. रेखाडे (80 रन पर पांच विकेट) ने 24वें ओवर में चौधरी को पगबाधा करके टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके तुरंत बाद सामल भी रेखाडे का शिकार हुए. संदीप पटनायक 105 गेंद में 27 रन की जुझारू पारी खेलने के बाद 38वें ओवर में प्रफुल्ल हिंगे का शिकार बने. कप्तान सुभ्रांशु सेनापति (28) और गोविंदा पोद्दार (46) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए और ओडिशा नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा.हिंगे (41 रन पर तीन विकेट) ने रेखाडे का अच्छा साथ देते हुए तीन विकेट चटकाए.
वडोदरा और झारखंड के बीच ड्रॉ हुआ मैच
वडोदरा में सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन के नाबाद 102 रन की बदौलत झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 226 रन बनाए और फिर बड़ौदा के साथ ड्रॉ पर सहमति जताई. पहली पारी में बढ़त के आधार पर झारखंड को तीन अंक मिले और टीम 18 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर है. बड़ौदा को एक अंक मिला और टीम नौ अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.
झारखंड की टीम एक विकेट पर 10 रन से आगे खेलने उतरी. मोहन ने 200 गेंद की अपनी नाबाद पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि विराट सिंह ने 78 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए. सोमवार को आंध्र ने तमिलनाडु को चार विकेट से हराया था जबकि उत्तर प्रदेश ने नागालैंड पर पारी और 265 रन से जीत दर्ज की थी.
असम और त्रिपुरा का मैच भी हुआ ड्रॉ
कप्तान डेनिश दास और सीनियर बल्लेबाज शिवशंकर रॉय के शतकों की मदद से असम ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के चौथे और आखिरी दिन मंगलवार को त्रिपुरा से ड्रॉ खेला. दूसरी पारी में कल के स्कोर तीन विकेट पर 78 रन से आगे खेलते हुए असम ने सात विकेट पर 367 रन बनाये जब दोनों टीमें ड्रॉ पर राजी हुई.
कप्तान दास ने 197 गेंद में 103 रन बनाये. विकेटकीपर सुमित घड़ीगांवकर ने 161 गेंद में 54 रन बनाये. दोनों ने चौथे विकेट के लिये 150 रन की साझेदारी की. रॉय ने 141 गेंद में नाबाद 101 रन बनाये जिसमे 17 चौके और दो छक्के शामिल थे. त्रिपुरा के लिये अजय सरकार ने 70 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि स्वप्निल सिंह और राणा दत्ता को दो दो विकेट मिले .
बंगाल ने रेलवे को हराया
वहीं सूरत में बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद के सात विकेट की मदद से बंगाल ने रेलवे को एक पारी और 72 रन से हराया. कल के स्कोर पांच विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए रेलवे की टीम 132 रन पर आउट हो गई. शाहबाज ने 56 रन देकर सात विकेट चटकाये.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 11, 2025, 21:50 IST
homecricket
विदर्भ की जीत में चमके पार्थ रेखाडे, ओडिसा को 100 रन से पीटा



