‘GK क्या करेगा?’, गौरव खन्ना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ले उड़े बिग बॉस 19 की ट्रॉफी, पत्नी आकांक्षा संग शेयर की फोटो

Last Updated:December 08, 2025, 08:42 IST
बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीतने के बाद अपने परिवार और सबसे अच्छे दोस्त मृदुल के साथ फोटोज शेयर की हैं. गौरव खन्ना की इन फोटोज पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. उनके चाहनेवाले उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं. 
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं. इस सीजन की शुरुआत से ही गौरव को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. सोशल मीडिया पर चर्चाएं थीं कि गौरव खन्ना और अमाल मलिक के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है. हालांकि अमाल को पछाड़ते हुए फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल आगे आईं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)

गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने वाले सभी 17 कंटेस्टेंट्स को धूल चटाते हुए 7 दिसंबर की रात शो की ट्रॉफी अपने नाम की. शो का विनर बनते ही उन्हें 50 लाख रुपए का कैश प्राइज और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी भी मिली.(फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)

बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने शो जीतने के बाद अपनी ट्रॉफी अपने परिवार के हाथ में देकर फोटो क्लिक कराई जिसे उन्होंने भावुक कर देने वाले कैप्शन के साथ शेयर किया है. गौरव खन्ना ने पूरे शो के दौरान उनका साथ देने के लिए फैंस का आभार भी जताया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)
Add as Preferred Source on Google

बिग बॉस फिनाले में उनका साथ देने के लिए गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला और शो के दौरान उनकी सबसे अच्छे दोस्त मृदुल उनका सपोर्ट करने और हौसला बढ़ाने पहुंचे. गौरव फिनाले के दौरान अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने आकांक्षा चमोला के साथ ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए फोटोज शेयर की हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)

एक्टर अपने दोस्तों और फैंस का आभार जताते हुए पोस्ट में लिखते हैं, ‘तीन महीने की यात्रा आखिरकार खत्म हो गई है और क्या शानदार अंत हुआ है. ट्रॉफी अब हमारे पास है. लोग बार-बार पूछते थे, ‘GK क्या करेगा?’और जैसा हमने हमेशा कहा, GK हमारे लिए ट्रॉफी लेकर आएगा. उसने ऐसा ही किया.’(फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)

वो आगे लिखते हैं, यह सफर बेहद खूबसूरत और भावनात्मक रहा है. हमने गौरव के साथ हर दिन जिया है, हर खुशी, हर मुश्किल, हर पल की ताकत और गरिमा को महसूस किया है. और आज, यह जीत बहुत निजी लगती है’.(फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)

गौरव आगे कहते हैं, ‘यह जीत उन सभी लोगों की है जिन्होंने विश्वास किया, वोट किया, उसके साथ खड़े रहे, और उसके सपने को अपना बनाया.आज हम सिर्फ ट्रॉफी का जश्न नहीं मना रहे हैं.हम विश्वास, प्यार और एकता का जश्न मना रहे हैं.हम सब मिलकर जीत रहे हैं.दिल से धन्यवाद.’(फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)

बता दें, फैमिली वीक के दौरान गौरव खन्ना का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी आकांक्षा घर में आई थीं. शो में दोनों के बीच का प्यार और उनकी गजब की केमिस्ट्री नजर आई थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 08, 2025, 08:42 IST
homeentertainment
‘GK क्या करेगा?’, गौरव खन्ना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ले उड़े बिग बॉस ट्रॉफी



