Entertainment
सलमान के साथ किया बैकग्राउंड में डांस, फिर बन गईं भाईजान की हीरोइन

Daisy Shah As A Background Dancer: आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि भले ही डैजी शाह ने साल 2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उससे पहले साल 2003 में आई फिल्म ‘तेरे नाम’ में भी उन्हें ‘लगन लगी’ गाने में सलमान खान के साथ बैकग्राउंड में डांस करते हुए देखा गया था.