नीतू चंद्रा के बयानों से चुनाव आयोग नाराज, बिहार चुनाव के बाद गरमाई राजनीति, ब्रांड एंबेसडर का पद छीना

Last Updated:November 17, 2025, 00:03 IST
चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया है. दरअसल, उन्होंने राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर राय जाहिर की, जबकि ब्रांड एंबेसडर की भूमिका में उन्हें निष्पक्ष और तटस्थ रहना चाहिए था.
नीतू चंद्रा के राजनीतिक बयानों पर विवाद. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने एक्ट्रेस नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका से हटा दिया है. यह खबर राज्य में काफी चर्चा में है, क्योंकि नीतू चंद्रा को मतदाता जागरूकता अभियान का चेहरा बनाया गया था. इस कदम के पीछे चुनाव आयोग की नीतियों का उल्लंघन करना है. दरअसल, किसी भी ऐसी भूमिका में रहने वाला व्यक्ति राजनीतिक मामलों में निष्पक्ष और तटस्थ रहना चाहिए, लेकिन नीतू चंद्रा ने चुनाव के दौरान और उसके बाद कई बार राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी.
चुनाव आयोग का नोटिस बिहार के निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किया गया है. इस नोटिस में साफ कहा गया है कि नीतू चंद्रा को उनकी मौजूदा भूमिका से हटाया जा रहा है. नोटिस में बताया गया है कि नीतू चंद्रा को इस भूमिका में राजनीतिक बयान, राजनीतिक गतिविधियों या चुनाव प्रक्रिया से जुड़े किसी भी तरह के पक्षपातपूर्ण बर्ताव से बचना था. लेकिन नीतू चंद्रा ने मीडिया और सोशल मीडिया पर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की, जिससे इलेक्शन प्रोसेस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो सकते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी यह भूमिका समाप्त कर दी. गौरतलब है कि नीतू चंद्रा ने चुनाव के दौरान कई बार एनडीए सरकार की तारीफ की. उनके राजनीतिक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए और विपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाए.
‘गरम मसाला’ से किया था डेब्यूनीतू चंद्रा ने सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं को बधाई देने वाले पोस्ट भी किए, लेकिन बाद में इन्हें हटा लिया. इससे चुनाव आयोग सजग हो गया और उन्होंने कार्रवाई का रास्ता अपनाया. नीतू चंद्रा ने अभिनय करियर की शुरुआत 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘गरम मसाला’ से की. इस हिंदी फिल्म में उन्होंने एयरहोस्टेस स्वीटी की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने 2006 में तेलुगु फिल्म ‘गोदावरी’ में काम किया. वह मधुर भंडारकर, दिबाकर बनर्जी, राहुल ढोलकिया, अश्विनी धीर और विक्रम जैसे निर्देशकों की फिल्मों में भी नजर आई.
कई फिल्मों में किया है कामसाल 2009 में नीतू की तमिल फिल्म ‘यावरुम नालम’ काफी सफल रही. 2011 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘देसवा’ में काम किया, जिसका निर्माण भी उन्होंने किया था. इसके अलावा, वह ग्रीक फिल्म ‘होम स्वीट होम’ का भी हिस्सा रहीं. इसमें उन्होंने एक भारतीय लड़की की भूमिका निभाई. इस फिल्म के लिए उन्हें ग्रीक भाषा सीखनी पड़ी और खुद ही डबिंग भी की. उन्होंने हॉलीवुड में किस्मत आजमाई और शो ‘गाउन एंड आउट इन बेवर्ली हिल्स’ में नजर आईं. 2021 में उन्होंने मार्शल आर्ट फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवॉल्ट’ में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 17, 2025, 00:03 IST
homeentertainment
नीतू चंद्रा के बयानों से चुनाव आयोग नाराज, बिहार चुनाव के बाद गरमाई राजनीति



