नीना गुप्ता के अवॉर्ड जीतने पर अशोक पंडित का रिएक्शन, हीरोइन संग पहली मूवी को किया याद- ‘आपके फैन’

Last Updated:December 18, 2025, 18:51 IST
अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता की एक्टिंग जर्नी की तारीफ की. उन्हें ‘पंचायत’ में मंजू देवी के रोल के लिए अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी और उन्हें यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा बताया. अशोक पंडित ने उनके साथ बिताए पुराने दिनों को भी याद किया.
ख़बरें फटाफट
अशोक पंडित ने नीना गुप्ता के साथ शेयर की तस्वीर. (फोटो साभार: Instagram/ashok pandit)
नई दिल्ली: अशोक पंडित अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर हैं. मसले राजनीतिक हों या सामाजिक, वे हर गरम मुद्दे पर बोलने झिझकते नहीं हैं. वे भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष हैं. फिलहाल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी दोस्त और एक्ट्रेस नीना गुप्ता की जमकर तारीफ की है. नीना गुप्ता की एक्टिंग जर्नी का जिक्र करते हुए अशोक पंडित ने बताया कि वह यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा हैं.
अशोक पंडित सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट करते हैं. उन्होंने इसी कड़ी में इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता के साथ सेल्फी पोस्ट की. अशोक पंडित ने पोस्ट में लिखा, ‘सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक, प्यारी दोस्त और बेहद प्यारी इंसान नीना गुप्ता के साथ एक सेल्फी. आप हम सबके और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं.’
पहली फिल्म में किया था साथ कामअशोक पंडित ने नीना गुप्ता की लंबी और सफल एक्टिंग जर्नी का जिक्र करते हुए कहा कि वह उनके फैन हैं. उन्होंने बताया, ‘साल 1982 में आई आपकी पहली फिल्म ‘साथ साथ’ में मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था, उस फिल्म के निर्देशक रमन कुमार थे. आपकी पहली फिल्म ‘साथ साथ’ से लेकर आज तक, जब हमने आपकी शानदार परफॉर्मेंस के साथ आपकी सफल एक्टिंग जर्नी देखी, तो आपके फैन बन गए.’
मंजू देवी के किरदार से जताई खुशीनीना गुप्ता ने हाल में अवॉर्ड जीता है. अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ में उनके शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें अवॉर्ड मिला है. अशोक पंडित ने इसके लिए दिल से बधाई देते हुए लिखा, ‘पंचायत में आपकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड मिलने पर दिल से बधाई. आपको ऐसे और भी कई अवॉर्ड्स मिलें.’ नीना गुप्ता पिछले कुछ सालों में अपनी दमदार एक्टिंग से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. ‘पंचायत’ में मंजू देवी के किरदार में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. इसके अलावा ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों और सीरीज में भी उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 18:51 IST
homeentertainment
नीना गुप्ता के अवॉर्ड जीतने पर अशोक पंडित का रिएक्शन, जमकर की हीरोइन की तारीफ



