मुमताज संग ब्लॉकबस्टर दे चुका एक्टर, हेमा मालिनी पर था लट्टू, प्यार में ये एक्ट्रेस तो बन गई थी जोगन

नई दिल्ली. संजीव कुमार ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं. अपने करियर में उन्होंने कई टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया है. हेमा मालिनी और मुमताज के साथ तो उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया वो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. उनकी फिल्में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देती थीं. एक फिल्म में तो उन्होंने 9 किरदार निभाए थे.
बचपन से ही एक्टिंग में उनका रुझान रहा. संजीव कुमार की मां ने अपने गहने बेचकर उन्हें एक्टिंग की पढ़ाई कराई थी. लेकिन इतना नाम कमाने के बाद भी संजीव कुमार जिंदगी भर अपने पहले प्यार के लिए तरसते रहे थे. संजीव कुमार ने अपने अभिनय सफर में तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. ‘शोले’ और जानी दुश्मन, खिलौना जैसी फिल्मों में तो उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो फिल्मी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गए. अपने अधूरे इश्क के दर्द को लेकर वह ताउम्र कुंवारे रहे. हालांकि एक एक्ट्रेस तो उन पर जान छिड़कती थीं.
फिर दिखेगा सनी देओल का एक्शन अवतार, कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, रणदीप हुडा का रोल भी है दमदार
ये एक्ट्रेस प्यार में बन गई थी साध्वीसंजीव कुमार उस दौर में मेकर्स की पहली पसंद बने हुए थे. फिल्म मैं तुलसी तेरे आगंन की’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नीता मेहता तो संजीव कुमार को बहुत पसंद करती थीं. दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे थे. नीता ने ‘जानी दुश्मन’, ‘पत्थर से टक्कर’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में संजीव कुमार के साथ स्क्रीन साझा की थी. दोनों के शादी भी करना चाहते थे. लेकिन संजीव नहीं चाहते थे कि वह शादी के बात बतौर एक्ट्रेस काम करें. इस शर्त पर शादी नहीं हो सकी और बाद में वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गई और अध्यात्म की राह चुन जोगन बन गई है.
मुमताज संग दी ब्लॉकबस्टरसाल 1970 में मुमताज और संजीव कुमार ने फिल्म ‘खिलौना’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आए थे. ये उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. मुमताज और संजीव कुमार की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. संजीव कुमार ने अपनी एक्टिंग से लोगों का ऐसा दिल जीता कि लोग आज भी उस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.
बता दें कि संजीव कुमार हेमा मालिनी को बहुत पसंद करते थे. वह तो उनसे शादी भी करना चाहते थे. लेकिन एकतरफा प्यार के चक्कर में उन्होंने ताउम्र अकेले ही जिदंगी काटी. हेमा मालिनी के साथ उन्होंने सीता और गीता में काम किया था. वो फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Hema malini, Sanjeev Kumar
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 06:37 IST