अमृता सिंह संग डेब्यू करने वाला एक्टर, बॉलीवुड पार्टीज से रहता है दूर, बोले-लोगों को लगा घमंडी हूं, लेकिन…

नई दिल्ली. साल 2023 में ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद से ही सनी देओल खूब चर्चा में रहे हैं. सालों बाद भी पर्दे पर आते ही उन्होंने तहलका मचा दिया. फैंस आज भी उनके एक्शन अवतार के दीवाने हैं. अपनी फिल्मों के कलेक्शन के साथ-साथ सनी फिल्मी पार्टियों में नहीं जाने की वजह को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब इस बात पर खुद तारा सिंह यानी सनी ने चुप्पी तोड़ी है.
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर पार्टीज में एंजॉय करते नजर आते हैं लेकिन सनी देओल को पार्टीज में लोगों ने कम ही देखा होगा. अक्सर अपनी फिल्मों की सफलता पर भी सेलेब्स पार्टी करते हैं और खूब एंजॉय करते हैं. लेकिन सनी देओल इस तरह की पार्टीज से दूर ही रहते हैं. आमिर खान भी कुछ इसी तरह के कलाकार हैं वह भी किसी इवेंट या किसी अवॉर्ड फंग्शन में नजर नहीं आते. ठीक वैसे ही सनी देओल भी पार्टीज में जाना पसंद नहीं करते. लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि वह घमंडी हैं और इस वजह से लोगों मिलना जुलना पसंद नहीं करते. अब खुद सनी ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है.
2000 करोड़ी सुपरस्टार संग किया काम, 3 फिल्मों से BO पर उड़ाया गर्दा, करियर के पीक पर बॉलीवुड को कहा अलविदा
क्यों पार्टीज में नहीं जाते हैं सनी देओल?
सनी देओल ने हाल ही में एनडीटीवी से हुई बातचीत में कहा, ‘मुझे लोगों से मिलना अच्छा लगता है. अगर मैं कहीं बाहर भी होता हूं तो अपने फैंस से मिलना हमें मुझे बहुत अच्छा लगता है. लेकिन मैं सुबह जल्दी उठने वाला इंसान हूं. तो इसीलिए मैं वो इंसान नहीं हूं जो पार्टीज में जाता है. क्योंकि अक्सर हम अगर पार्टी में जाते हैं तो सुबह जल्दी उठना नहीं हो पाता. करियर की शुरुआथ में तो मैं बहुत कम कहीं जाता था तो लोगों को लगता था कि मैं घमंडी हूं. लेकिन ऐसा नहीं है. हालांकि लोगों को समझ आने लगा कि थोड़ा शर्माता हूं.’

90 के दशक में सनी देओल ने कई हिट फिल्में दी हैं.
फिल्मों का प्रमोशन करना भी नहीं पसंद
आज के दौर में जहां मेकर्स अक्सर अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले उनका जमकर प्रमोशन करते हैं, चाहे फिल्म बड़े बजट की हो या छोटे बजट की वहीं सनी देओल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें फिल्म रिलीज के दौरान होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स भी पसंद नहीं हैं. हालांकि अब तो लोगों का मानना है कि फिल्मों के हिट के लिए उनका प्रमोशन करना बेहद जरूरी है.
बता दें कि सनी देओल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट अमृता सिंह ने भी इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों की ये पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी खूब आम हुई थी.
.
Tags: Entertainment news., Sunny deol
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 15:26 IST