Tech

iQOO 15 launched with 1TB storage 7000mah battery 32MP selfie camera know expected price in india

iQOO ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च कर दिया है. यह फोन बेहद पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस गेमिंग फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि ये अगले महीने भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. इस बार फोन में नया OriginOS 6 यूजर इंटरफेस दिया गया है, जो पहले इस्तेमाल किए जाने वाले Funtouch OS की जगह लेगा.

इस फोन में 6.85-इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. डिस्प्ले की ब्राइटनेस 6,000 निट्स तक जाती है, जिससे इसे तेज धूप में भी आसानी से देखा जा सकता है. स्क्रीन में डॉल्बी विजन सपोर्ट भी दिया गया है जो वीडियो एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो में Qualcomm Snapdragon 8 एलाइट जेन 5 प्रोसेसर और Adreno 840 GPU मौजूद है. इसके अलावा, फोन में कंपनी का Q3 गेमिंग चिप भी लगाया गया है, जो गेमिंग के दौरान ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. इसमें 12GB या 16GB LPDDR5x RAM और 256GB, 512GB या 1TB UFS 4.1 स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं.

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर (OIS के साथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है. फ्रंट में 32MP कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए शानदार रिज़ल्ट देता है.

मिलती है पावरफुल बैटरीबैटरी भी इस फोन की बड़ी ताकत है. इसमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह बैटरी लंबे गेमिंग सेशन या दिनभर के हेवी यूज़ में भी आसानी से चल जाती है.

फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68/IP69 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है, यानी यह पानी और धूल दोनों से सुरक्षित रहेगा. डिज़ाइन के मामले में भी iQOO 15 काफी बढ़ियां है, जिसमें RGB लाइट्स वाला सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो गेमिंग, नोटिफिकेशन और म्यूज़िक के दौरान लाइट अप होता है.

कितनी है कीमत?फोन की चीन में शुरुआती कीमत 4,199 युआन (लगभग ₹47,000) रखी गई है. फोन कई वेरिएंट्स में आता है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वर्जन 4,199 युआन में, 16GB RAM + 512GB वर्जन 4,699 युआन में और 16GB RAM + 1TB वर्जन की कीमत अभी कंफर्म नहीं हुई है. अब देखना ये है कि भारत में ये फोन कब और किस दाम में लॉन्च किया जाता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj