National

Islamabad Attack: ‘PAK की पुरानी आदत है’, इस्‍लामाबाद अटैक पर शहबाज दिखा रहे थे चालबाजी, विदेश मंत्रालय ने एक मिनट में औकात दिखा दी

Last Updated:November 11, 2025, 22:58 IST

Islamabad Attack: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं. भारत ने स्पष्ट किया कि यह रणनीति आंतरिक संकट से ध्यान हटाने की चाल है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इससे प्रभावित नहीं होगा.इस्‍लामाबाद अटैक पर शहबाज दिखा रहे थे चालबाजी, MEA ने एक मिनट में औकात दिखा दीभारत ने करारा जवाब दिया.

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा लगाए गए आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. शहबाज ने हाल ही में इस्लामाबाद में हुए ब्लास्ट को लेकर भारत पर बेबुनियाद और निराधार आरोप लगाए थे, जिन्हें भारत ने झूठी कहानी करार दिया. भारत का स्पष्ट रुख है कि पाकिस्तान के नेतृत्व द्वारा गढ़े गए सभी आरोप आधारहीन हैं और इनसे किसी प्रकार का सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है. विश्लेषकों का कहना है कि यह पाकिस्तान की पूर्वानुमेय रणनीति का हिस्सा है. अक्सर पाकिस्तान आंतरिक संकट, संवैधानिक अवहेलना और सत्ता संघर्ष के बीच जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत पर झूठे आरोप लगाता रहा है. इस बार भी वह वही रणनीति अपना रहा है, ताकि देश में चल रहे राजनीतिक और सैन्य संकट से लोगों का ध्यान हटाया जा सके.

विदेश मंत्रालय ने मीडिया के सवालों के जवाब में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की नेतृत्व द्वारा भारत पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद हैं. आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह पाकिस्तान की पुरानी रणनीति है, जिसमें आंतरिक संकट और सैन्य-प्रेरित संवैधानिक अवहेलना से जनता का ध्यान हटाने के लिए भारत के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ी जाती हैं. भारत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस वास्तविकता से भलीभांति अवगत है और पाकिस्तान की इस हताश और भ्रामक चाल से प्रभावित नहीं होगा. भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

भारत का संदेश स्पष्ट है कि झूठ और आरोपों के सहारे किसी भी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय छवि प्रभावित करने का प्रयास सफल नहीं होगा. पाकिस्तान का यह कदम केवल अपनी आंतरिक समस्याओं और संकट से ध्यान हटाने का प्रयास है. कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार, भारत पाकिस्तान के सभी आरोपों को लेकर सतर्क है और आवश्यक कानूनी व कूटनीतिक कार्रवाई करने के लिए तैयार है. इस तरह, शहबाज शरीफ द्वारा लगाए गए आरोप न केवल निराधार हैं बल्कि पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता को भी चुनौती देते हैं. इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत ने पाकिस्तान की भ्रामक रणनीति को बेनकाब कर दिया है और विश्व समुदाय के सामने भारत की स्थिति मजबूत बनी हुई है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 11, 2025, 22:58 IST

homenation

इस्‍लामाबाद अटैक पर शहबाज दिखा रहे थे चालबाजी, MEA ने एक मिनट में औकात दिखा दी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj