Rajasthan Weather Update | कोहरे का अलर्ट | Western Disturbance का असर

Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अब राजस्थान में भी साफ नजर आने लगा है. शुक्रवार को राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में आसमान में हल्के बादल छाए रहे. बादलों की मौजूदगी के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को तेज सर्दी से कुछ हद तक राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक इस सिस्टम का असर प्रदेश में बना रह सकता है.
बादलों के चलते शुक्रवार को कई जिलों में दिन के समय धूप कमजोर रही. इसका असर अधिकतम तापमान पर भी पड़ा और कई शहरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया है कि वर्ष के अंत तक राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. दिन में तेज धूप निकलने और सर्दी सामान्य रहने की संभावना है.
1 जनवरी 2026 तक बारिश की संभावना नहींIMD की ताजा फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अगले दो सप्ताह यानी 1 जनवरी 2026 तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर और न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की उम्मीद जताई गई है.
तापमान और आर्द्रता की स्थितिमौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता का औसत स्तर 35 से 65 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया.
इन जिलों में दर्ज हुआ अधिकतम तापमानफोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर 29.3, भीलवाड़ा 28.5, अलवर 25.8, जयपुर 28.3, पिलानी 28.5, सीकर 26.0, कोटा 26.1, चित्तौड़गढ़ 30.4, बाड़मेर 33.3, जैसलमेर 31.1, जोधपुर 30.6, बीकानेर 29.5, चूरू 28.3, श्रीगंगानगर 25.6, माउंट आबू 24.6, नागौर 29.0, जालौर 30.7, सिरोही 23.6, करौली 22.4, दौसा 28.6 और झुंझुनूं में 27.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमानन्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर 10.8, भीलवाड़ा 8.4, अलवर 4.8, जयपुर 11.6, पिलानी 7.6, सीकर 5.0, कोटा 9.0, चित्तौड़गढ़ 8.2, बाड़मेर 14.2, जैसलमेर 11.5, जोधपुर 11.4, बीकानेर 11.0, चूरू 7.1, श्रीगंगानगर 9.4, नागौर 5.1, जालौर 8.1, सिरोही 7.8, फतेहपुर सीकर 4.0, करौली 9.3, दौसा 5.7 और झुंझुनूं में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार भरतपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. इससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है. वहीं 23 और 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में भी कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज किए जाने के आसार हैं.
आगे कैसा रहेगा मौसमIMD के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी संभव है. 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने पर न्यूनतम तापमान में फिर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.



