Chinese national has been arrested who entered in madhubani via nepal without having indian visa nodmk8

मधुबनी. बिहार के मधुबनी (Madhubani) में जासूसी के शक में एक चीनी नागरिक (Chinese National) को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि 39 वर्षीय चानी नागरिक जियो जेन शी नेपाल बॉर्डर से सटे मधुबनी के मधवापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूम रहा था. इस दौरान शक होने पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने चीनी नागरिक को हिरासत में लेकर उसे मधवापुर थाने को सौंप दिया. जांच में पता चला है कि चीन के फूजेन शहर का रहने वाला जियो जेन शी जरूरी कागजात और वीजा के बगैर ही पिलर नंबर 295 के पास भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसकर संदिग्ध हालत में घूम रहा था.
मधुबनी के हेडक्वार्टर डीएसपी प्रभाकर तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक मधवापुर थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित गांधी चौक के पास यह चीनी नागरिक संदिग्ध हालत में घूम रहा था. वहां ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसे रोका और पूछताछ की जिसमें पता चला कि उसका नाम जियो जेन शी है और वो चीन के फूजेन शहर का रहने वाला है. उसने बताया कि वो बगैर वीजा ही भारत में घुस आया है.
पुलिस का कहना है कि चीनी नागरिक का इस तरह भारतीय सीमा में प्रवेश करने का मकसद क्या है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. मधवापुर पुलिस ने केस दर्ज कर चीनी नागरिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं मामले की तहकीकात जारी है.
आपके शहर से (मधुबनी)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bihar News in hindi, China spy news, Crime News, Madhubani news