बब्बर खालसा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ NIA का मेगा ऑपरेशन, इन 5 राज्यों में छापा, कई हथियार बरामद

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) अपराध सिंडिकेट से जुड़ी साजिशों और गतिविधियों के तीन मामलों में बड़े पैमाने पर कई राज्यों में कार्रवाई की है. एनआईए ने इन छापों में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और नकदी के साथ कई अवैध हथियार और गोला-बारूद जब्त किए. गुरुवार सुबह शुरू हुए इस मेगा ऑपरेशन के तहत एनआईए की टीमों ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ में कुल 32 स्थानों पर छापेमारी की. तलाशी में 2 पिस्तौल, 2 मैगजीन और गोला-बारूद के साथ-साथ 4.60 लाख रुपये की नकदी के अलावा दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं.
ये तीनों मामले प्रतिबंधित संगठन बीकेआई (Babbar Khalsa International) और देश में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क की आतंकी गतिविधियों से जुड़े हैं. ऐसी गतिविधियों में सीमा पार से हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक, आईईडी आदि जैसे हथियारों की तस्करी और शामिल करना शामिल है. इन हथियारों का उपयोग देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोटों, टारगेट किलिंग (Targeted killings), जबरन वसूली, आतंकी संगठनों की फंडिंग आदि को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठनों और संगठित आपराधिक सिंडिकेट के संचालकों और सदस्यों द्वारा किया जा रहा है.
एनआईए ने पंजाब में आतंकी साजिश रचने के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल प्रमुख साजिशकर्ताओं में हरविंदर सिंह (उर्फ रिंदा) और लखबीर सिंह संधू (उर्फ लांडा) की पहचान की है. एनआईए की जांच के मुताबिक वे आतंकवादी कामों को अंजाम देने के लिए विभिन्न मनी ट्रांसफर सर्विस स्कीम (MTSS) चैनलों के जरिये अपने सहयोगियों को पैसा भी भेज रहे हैं.
UP के 5 जिलों में 8 जगहों पर NIA के छापे, BHU की छात्रा के यहां भी दबिश, खंगाले जा रहे नक्सलियों के कनेक्शन

गैरकानूनी गतिविधियों के तहत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित उसके सहयोगियों के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठित अपराध सिंडिकेट (Crime Syndicate) के खिलाफ एनआईए द्वारा दर्ज मामले में कुल सात स्थानों पर छापे मारे गए. ये नेटवर्क कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल रहे हैं. जिनमें लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के साथ-साथ प्रदीप कुमार जैसे धार्मिक और सामाजिक नेताओं की हत्या के अलावा व्यापारियों और पेशेवरों से बड़े पैमाने पर जबरन वसूली शामिल है.
.
Tags: Khalistani Terrorists, Lawrence Bishnoi, NIA, Nia raid
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 18:07 IST