Rajasthan
रिवर्स मिरर राइटिंग में लिखी रामायण, आइने में पढ़ सकेंगे किताब | Ramayana written in reverse mirror writing, book can be read in mirror

म्यूजियम में रखी जाए रामायण
कनिष्का ने बताया कि ए साइज शीट पर लिखी इस रामायण को मिरर के जरिए पढ़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं इस रामायण को किसी म्यूजियम में रखा जाए, जिससे लोग इसे देख सकें। वह कहती हैं कि जब वह रामायण लिख रही थी तो ऐसा लगता था कि भगवान स्वयं उनकी मदद कर रहे हैं इसलिए पता ही नहीं चला कि कब उन्होंने इतने बड़े ग्रंथ को पूरा कर लिया, लेकिन गिनीज बुक या अन्य किसी पुरस्कार के लिए अप्लाई नहीं किया।