Valentine Day: पाली में वेलेंटाइन डे पर शहीदों को किया गया याद, युवाओं ने आयोजित किया ब्लड कैम्प, रॉयल सेवा समिति ने किया आयोजन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 21:46 IST
Valentine Day Special: पाली में युवाओं ने वेलेंटाइन दिवस के पुलवामा अटैक के शहीदों को अनोखे रूप में याद किया. शहीदों की याद में रॉयल सेवा समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित किया. इसमें 50 युवाओं ने रक्तदान किया. भार…और पढ़ें
शहीदों की
हाइलाइट्स
पाली में पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित50 युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दीभारतीय विद्या पीठ के छात्रों ने शहीद उद्यान में श्रद्धांजलि अर्पित की
पाली. एक तरफ जहां लोग वैलेंटाइन-डे मना रहे हैं, वहीं पाली में कुछ लोग इस दिन को पुलवामा अटैक में शहीद हुए वीर जवानों को समर्पित कर रहे हैं. शहीदों की याद में पाली में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारत माता के जयकारे भी लगाए गए. रॉयल सेवा समिति ने इस अनूठी पहल के तहत कैंप आयोजित किया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर शहीदों को याद किया.
50 युवाओं ने किया रक्तदान रॉयल सेवा समिति ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों की याद में बांगड़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया. संस्था के अध्यक्ष जावेद पठान ने बताया कि शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान किया. युवाओं में रक्तदान और देशभक्ति का जबरदस्त उत्साह देखा गया.
इन युवाओं ने किया रक्तदान इस दौरान उपाध्यक्ष इरफान पठान, रसाल खान मेहर, शेर खान सिलावट, कमरुद्दीन पठान, गुलाम नबी पठान, शहजाद खिलजी, साबिर जोया, महबूब भाई, नौशाद भाई, रमजान समरिया, गुलाम मुस्तफा, महबूब अली, जिशान अली रंगरेज, जाहिद गौरी, मोहम्मद शाकीर पठान, अमीन पठान, संजू आबासी, मोहम्मद रईस, नजीर सिंधी, सलाम अंसारी सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया ताकि उनके रक्त से किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सके.
शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित शहर के पालीवालों का बास स्थित भारतीय विद्या पीठ माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में राहुल मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, विद्या मिश्रा और अन्य स्टूडेंट्स शुक्रवार को शहीद उद्यान पहुंचे. वहां उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता के जयकारे लगाए.
First Published :
February 14, 2025, 21:46 IST
homerajasthan
सुनकर गदगद होगा दिल, वेलेंटाइन डे पर पाली में युवाओं ने किया समाजसेवा का काम