Rajasthan
Private hospital closed in protest against Right to Health, but mixed | राइट टू हेल्थ के विरोध में निजी अस्पताल बंद, लेकिन — दिखा मिला जुला असर
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 03:50:53 pm
गहलोत सरकार की ओर से आम आदमी के लिए राइट टू हेल्थ बिल लाया जा रहा है।

राइट टू हेल्थ के विरोध में निजी अस्पताल बंद, लेकिन — दिखा मिला जुला असर
जयपुर। गहलोत सरकार की ओर से आम आदमी के लिए राइट टू हेल्थ बिल लाया जा रहा है। जिसका विरोध हो रहा है। यह विरोध आईएमए और जेएमए की ओर से किया जा रहा है। इस विरोध के तहत आज प्रदेश में सभी निजी अस्पतालों में बंद का आह्वान किया गया था। कहा गया था कि रविवार को सभी निजी अस्पतालों में ओपीडी में मरीज नहीं देखे जाएंगे। लेकिन इसका मिला जुला असर सामने आया है। कई निजी अस्पतालों में मरीजों को डॉक्टर्स चेकअप करते हुए मिले।