Tomato Greenhouse Farming Profit Tips

Last Updated:November 05, 2025, 08:49 IST
Tomato Greenhouse Farming: IARI पूसा की नई किस्मों और संरक्षित खेती तकनीक से किसान अब सालभर टमाटर की खेती कर सकते हैं. ग्रीन हाउस में पौधों की उम्र 11 महीने तक बढ़ जाती है, जिससे उत्पादन और मुनाफा दोनों में बढ़ोतरी होती है. किसान सिर्फ 1000 वर्ग मीटर में ₹1.3 लाख तक की शुद्ध कमाई कर सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
Tomato Greenhouse Farming Profit: रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही देशभर के किसान फसलों की तैयारी में जुट गए हैं. इस बार कई किसान पारंपरिक गेहूं-सरसों जैसी फसलों के साथ सब्जियों की ओर रुख कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर किसान इस सीजन में टमाटर की खेती अपनाते हैं, तो वे कम क्षेत्र में भी अच्छी आमदनी कमा सकते हैं, बशर्ते वे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा के वैज्ञानिकों के अनुसार, संरक्षित खेती यानी पॉलीहाउस, नेट हाउस या ग्रीन हाउस तकनीक से टमाटर के पौधे की उम्र 3-4 महीने से बढ़कर 10 से 11 महीने तक हो जाती है. इस दौरान लगातार तुड़ाई और बिक्री संभव होती है, जिससे किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ जाती है. संरक्षित वातावरण के कारण कीटों और रोगों का हमला भी कम होता है, जिससे फसल का नुकसान घटता है.
नई किस्में देंगी ज्यादा उपज और बेहतर गुणवत्ताIARI ने संरक्षित खेती के लिए खास किस्में विकसित की हैं:
पूसा रक्षित
पूसा टमाटर संरक्षित-1
पूसा चेरी 1
पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2
ये किस्में 20 से 25 फीट तक बढ़ सकती हैं और लंबे समय तक फल देती हैं. इनके लाल, चमकदार और गोल टमाटर बाजार में ऊँचे दामों पर बिकते हैं, जिससे किसानों को अतिरिक्त मुनाफा होता है.
कटिंग से भी हो सकती है खेतीइन टमाटर की किस्मों को बीज के अलावा कटिंग तकनीक से भी उगाया जा सकता है. पौधों की नई शाखाओं को मृदाहीन माध्यम में लगाने से 8 से 10 दिन में जड़ें निकल आती हैं, और 22-25 दिन में ये खेत में रोपाई के लिए तैयार हो जाते हैं. यह तकनीक बीज पर निर्भरता को कम करती है.
रोपाई और दूरी का ध्यान जरूरीविशेषज्ञ सलाह देते हैं कि संरक्षित खेती में पौधे से पौधे की दूरी 50 सेंटीमीटर और कतार से कतार की दूरी 100 सेंटीमीटर रखनी चाहिए. एक ही तने से पौधा तैयार करने पर उपज और गुणवत्ता दोनों बेहतर रहती हैं. इसके लिए समय-समय पर छंटाई (प्रूनिंग) आवश्यक है.
कम जगह में बड़ा मुनाफासंरक्षित खेती अपनाने वाले किसान सिर्फ 1000 वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग ₹1.3 लाख की शुद्ध कमाई कर सकते हैं. यह पारंपरिक खुली खेती की तुलना में लगभग दोगुनी आमदनी है और कम भूमि वाले किसानों के लिए यह एक बड़ा आर्थिक अवसर है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 08:44 IST
वैज्ञानिक तकनीक से दुगना मुनाफा… टमाटर की खेती से बनें लखपति किसान! जानें



