ठाकुरजी को गर्मी से बचाने आया AC वाला कूलर, बर्फ और पानी डालने से आती है ठंडी हवा
इन दिनों गर्मी का टॉर्चर तेज हो गया है. तापमान 48 से 50 डिग्री के बीच रहने लगा है. तेज गर्मी से बचाव के लिए एसी और कूलर सहित कई चीजों का सहारा ले रहे है. ऐसे में भगवान को गर्मी से बचाव के लिए कूलर और पंखे लगा रहे है. यह कूलर और पंखे की नई वैरायटी बाजार में आई है. अब ठाकुरजी को ठंडी ठंडी हवा मिलेगी. इन दिनों बाजार में ठाकुर जी के लिए पंखे और कूलर बैटरी और बिजली से चल रहे है. भगवान के मंदिर के लिए छोटे छोटे लुभावने पंखे आए हैं. फर्राटे वाले पंखे से लेकर आकर्षक लाइट वाले पंखे हैं.
दुकानदार नीलकंठ आचार्य ने बताया कि ठाकुरजी के लिए कूलर और पंखे आए है. यहां स्पेशल तरह के कूलर में बर्फ और पानी डालकर चालू कर सकते है. जिससे ठाकुरजी को ठंडी हवा आए और गर्मी में परेशान नहीं होना पड़े. यहां कूलर 300 रुपए और पंखे 230 रुपए में मिलते है. यह कूलर एक तरह से एसी का ही काम करते है.भगवान के मंदिर के लिए मौसम के हिसाब से बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते हैं.
शीतल पदार्थों का लग रहा है भोगगर्मी को देखते हुए मोटर और छोटा फैन लगाकर पंखा तैयार किया है. इसकी कीमत 100 से 200 रुपए है. इसके अलावा भी स्वदेशी पंखे हैं, जिनकी कीमत हजार रुपए तक है. मंदिर में पंखा लगाने के साथ ही सभी भगवान के लिए कॉटन के वस्त्र पहनाए हैं. बाजार में मौसम के हिसाब वस्त्र उपलब्ध हैं. सत्तू का भोग लगाते हैं, इसके बाद अब रोजाना शीतल पेय कभी लस्सी, मठा, आम का पना सहित शीतल पदार्थों का भोग लगता है.
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 16:26 IST