Kota News : युवाओं को ट्रेंड करने के लिए इस तारीख से शुरू होगा स्किल अप कोटा, इन कामों की मिलेगी ट्रेनिंग
शक्ति सिंह/ कोटा. कोटा के युवाओं के कौशल को निखारने उन्हें नौकरी दिलाने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शहर में 22 मई से स्किल अप कोटा कार्यक्रम शुरू होगा. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. आन्या फाउंडेशन की संयोजक अंजली बिरला ने बताया कि स्किलअप कोटा कार्यक्रम अपने आप में विशिष्ट साबित होगा. इस कार्यक्रम में युवाओं को विभिन्न प्रकार की ट्रेड्स में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उनका कौशल बढ़ाया जाएगा. साथ ही प्रशिक्षण के बाद भी उन्हें नौकरी या स्वरोजगार शुरू करने में में मदद की जाएगी.
आपके शहर से (कोटा)
अंजली बिरला ने बताया कि स्किल अप कोटा कार्यक्रम के तहत 1500 युवाओं को आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन, सिलाई, बुनाई, टेलीऑपरेटर, डिजिटल मार्केटिंग, मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटिशियन, टेली ऑपरेटर और डेटा ऑपरेटर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रतिभागियों की संख्या और सुविधा को देखते हुए शहर में छह स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
स्किलअप कोटा कार्यक्रम से जुड़कर कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन लिंक aanyafoundation.in/skillupkota पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9672977553 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 18:11 IST