Barmer News: कोच ने सीनियर नेशनल बास्केट बॉल टीम की खिलाड़ियों को बारीकी से सिखाए सफलता के गुर

बाड़मेर:- राजस्थान की सीनियर नेशनल बास्केटबॉल टीम की घोषणा की गई है. आपको बता दें, कि 74वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला) 2024 का आयोजन 5 से 12 जनवरी तक भावनगर गुजरात में होगा. इसमें पूरे देश के समस्त राज्यों की टीमें भाग लेंगी. ऐसे में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से सुबह से लेकर रात के अंधेरे तक 12 बेटियां अपना पसीना बहाती नजर आ रही हैं. यह 12 बेटियां राजस्थान की बास्केट बॉल सीनियर महिला टीम की हिस्सा हैं, जो मरुभूमि में तैयार की गई है, और यह गुजरात में खिताब जीतने के लिए 5 जनवरी को मैदान में उतरेंगी.
ये खिलाड़ी हैं शामिलआपको बता दें कि 74वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 12 जनवरी तक भावनगर गुजरात में होगा. इसमें पूरे देश के समस्त राज्यों की टीमें भाग लेंगी. आपको बता दें कि भारतीय सेना, भारतीय रेलवे सहित पुलिस की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी.
वहीं इसके पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजस्थान बास्केटबॉल संघ के सहयोग से व जिला बास्केटबॉल संघ बाड़मेर की ओर से पीएम श्री राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड में किया गया है. वहीं राजस्थान महिला वर्ग टीम में कप्तान कमलेश, उषा चौहान, आशा नायक, डोना, डिम्पल धोबी, भूमिका वर्मा, चीनू, मनप्रीत कौर, शिवांगी राठौड़, यजवंती सैनी, हिमानी टोडावत, मनीषा सिसोदिया शामिल हैं. और इनके कोच अशोक ढाका, सहायक कोच अनूप सिंह भाटी व मैनेजर दुर्गाकंवर होंगी.
कोच ने सिखाए गुरसब इंस्पेक्टर कमलेश की कप्तानी में गुजरात के भावनगर में होने वाले नेशनल सीनियर गर्ल्स बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए नेशनल कैंप सरहदी बाड़मेर में आयोजित हुआ. यहां बाड़मेर बास्केटबॉल जिला संघ के पदाधिकारियों और कोच ने इस टीम को मैदान में जीतने के कई गुर बड़ी बारीकी से सिखाए हैं. वहीं टीम की हर सदस्य भी जोश से भरी नजर आ रही है.
गोल्ड जीतकर लाना है सपनाबास्केटबॉल टीम की आशा नायक ने लोकल18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह पिछले दिनों से मरुधरा के मैदान में अपना दमखम दिखा रही हैं, वहीं भूमिका वर्मा के मुताबिक उनका सपना है, कि वह गुजरात मे गोल्ड जीतकर आएंगी. उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत को अब मैदान में दिखाएंगी.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:26 IST