IPL 2025 | KKR vs DC | पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला धर्मशाला में.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (Punjab Kings vs Delhi Capitals) के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है तो वहीं, दिल्ली की टीम 5वें स्थान पर मौजूद है. दोनों टीमों की नजर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए खुद को मजबूत स्थिति में रखने पर है. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानी की दिल्ली पहले गेंदबाजी करेगी.
श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत के बाद कहा,” आउटफील्ड को ध्यान में रखते हुए हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. फैंस इस फैसले से खुश हैं. अगर आप आईपीएल में चलन देखें, तो जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं और मैच जीतते हैं, वे चैंपियनशिप जीतते हैं. टीम का मनोबल ऊंचा है. यह महत्वपूर्ण है कि हम सही तरीके से टिक करें. हम उसी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ जा रहे हैं.”
10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर
5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 65-0
5 ओवर के बाद पंजाब ने बिना किसी विकेट नुकसान के 65 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन सिंह 23 और प्रियांश आर्या 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने अच्छी शुरुआत दिलाई है.
लगातार अपडेट के लिए जुड़े रहे….
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन



