आईपीएल 2025: शुभमन गिल ने जोस बटलर की बैटिंग पोजीशन पर दी राय

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो चुकी है. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अपनी टीम के पहले आईपीएल मैच से पहले कहा कि इंग्लैंड के करिश्माई खिलाड़ी जोस बटलर (Joss Buttler) को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि वह पारी का आगाज करें या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें.
गिल ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘सबसे पहले, हम सभी ने देखा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट और आईपीएल में क्या किया है. मुझे लगता है कि पिछली सीरीज में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई समस्या है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने तय नहीं किया है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, शायद हमें कल मैच के दौरान इसके बारे में पता चले, लेकिन मुझे लगता है कि 8-9 साल से वह आईपीएल खेल रहे हैं, वह अलग-अलग नंबर पर खेले हैं और उन्होंने अलग-अलग स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई समस्या है.’’
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड- शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा. साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव.
 


