Candidates Exerted Their Strength For Panchayat Elections – पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

पंचायतों और निकायों में चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है।
जयपुर। प्रदेश के पंचायतों और निकायों में चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है। सरपंच सहित अन्य पदों के लिए हो रहे चुनाव प्रचार का शोर शराबा आज शाम पांच बजे थम जाएगा। इसके बाद मतदाता अपनी मतदान की चुनावी रणनीति को लेकर मंथन करेंगे। वहीं निकायों के लिए चुनाव प्रचार कल थमेगा। प्रचार के अंतिम दिनों में उम्मीदवार वोट के लिए घर घर जाकर गुहार लगा रहे है और बड़े बड़े वादे कर रहे है।
34 पंचायत, सरपंच बनने के 130 दावेदार — प्रदेश के जिन 22 जिलों में सरपंच पद के लिए उपचुनाव हो रहा है। उनमें कुल 130 उम्मीदवार मैदान में डटे है और पूरी ताकत के साथ जोर आजमाइश कर रहे है। राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल 48 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में सरपंच के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, वहीं 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए। अब बची हुई 34 ग्राम पंचायतों में 130 उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे है। प्रचार में कोरोना की गाइडलाइन को भी भुला दिया गया है और इसकी पालना नहीं हो रही है।
मतपेटी और ईवीएम से अलग अलग होंगे चुनाव — निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए अलग अलग प्रक्रिया तय की है। इनमें सरपंच का चुनाव ईवीएम कराया जाएगा जबकि पंच का चुनाव मतपेटी के जरिए होगा। इनमें 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराकर मतगणना शुरू होगी और चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
विकास के वादों के बीच मांग रहे वोट— निकाय चुनाव में भी उम्मीदवार विकास के बड़े बड़े वादे कर जनता से वोट मांग रहे है। इनमें सडक से लेकर सीवरेज, पानी की सुविधा सहित अन्य वादे किए जा रहे है। शहरी सरकार में प्रदेश के 9 जिलों में 18 वार्डों में चुनाव हो रहे है और उनमें 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मतदान 26, मतगणना 28 को होगी—
निकाय चुनाव के वार्ड पार्षद के लिए मतदान 26 जुलाई को सवेरे 8 बजे से शुरु हो जाएगा। ये ईवीएम से कराया जाएगा। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 28 जुलाई को प्रातः 8 बजे से शुरु कर इसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
दो चेयरमेन के चुनाव भी—
निकाय चुनाव में पार्षद के साथ साथ दो चेयरमैनों का भी चुनाव कराया जाएगा। पार्षद के चुनाव अजमेर, भरतपुर, चूरु, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, प्रतापगढ़ और पाली जिले में कराए जा रहे है।