मंदबुद्धि मां ने साढ़े तीन साल के इकलौते बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, सदमे में आया पिता
हाइलाइट्स
महिला की शादी 6 साल पहले हुई थी
वह पहले भी बेटे को पिटती रहती थी
बारां. बारां जिले के छीपा बड़ौद कस्बे में मंदबुद्धि मां (Retarded mother) ने साढ़े तीन साल के अपने इकलौते मासूम बेटे को पीट पीटकर मार डाला. मृतक के पिता ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मासूम की हत्या की आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मासूम की हत्या की वारदात के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
छीपा बड़ौद थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अनिल जाटव मध्यप्रदेश के गुना जिले का रहने वाला है. वह अपने परिवार के साथ करीब एक साल से यहां रहा है और मजदूरी करता है. अनिल के ससुराल वाले भी यहीं छीपा बड़ौद में रहते हैं. अनिल जाटव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी करीब 6 साल पहले गायत्री बाई पुत्री शोभाराम से हुई थी. इससे उसके एक बेटा हुआ. बेटे कान्हा की उम्र करीब साढ़े तीन साल थी.
कूलर के सामने बेहोशी की हालत में पड़ा था मासूम
फरियादी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी गायत्री बाई मंदबुद्धि है. वह सोमवार को मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. वहां से देर शाम को घर लौटा था. इस दौरान उसका साढ़े तीन वर्षीय बेटा कान्हा कमरे मे कूलर के सामने बेहोशी की हालत में पड़ा था. उसके शरीर पर पिटाई के कारण चोट के निशान थे. इस दौरान उसकी पत्नी गायत्री कमरे के बाहर खड़ी हुई थी.
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
अनिल तत्काल बेहोश बेटे को अस्पताल लेकर गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के शरीर और चेहरे चोट के निशान से नील पड़ गई थी. सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मंगलवार को सुबह शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट में मृतक के पिता ने उसकी पत्नी पर मासूम बेटे के साथ गंभीर मारपीट कर हत्या का करने आरोप लगाया है. उसने बताया कि इससे पहले भी आए दिन उसकी पत्नी बेटे मारपीट करती रहती थी. थानाधिकारी सिंह ने बताया कि सोमवार को भी महिला ने बच्चे के साथ गंभीर मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
आपके शहर से (बारां)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baran news, Crime News, Murder case, Rajasthan news