जयपुर के टॉप 5 गर्ल्स स्कूल, यहां आपकी बेटी बन सकती है IAS-IPS, मिलेगी बेहतरीन शिक्षा और सुविधाएं

Last Updated:May 18, 2025, 08:45 IST
(काजल मनोहर/जयपुर.) Top 5 Girls School: जयपुर के टॉप पांच गर्ल्स स्कूलों में सेंट सोफिया, महारानी गायत्री देवी, सेंट एन्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल और वसंत वैली इंटरनेशनल शामिल हैं, जो पढ़ाई और अन्य गतिविधियों पर जो…और पढ़ें
राजधानी जयपुर में दर्जनों स्कूल हैं, जो CBSC और RBSC से मान्यता प्राप्त हैं. <em data-start=”77″ data-end=”95″>TOP SCHOOL सीरीज</em> में आज हम आपको जयपुर के टॉप पांच गर्ल्स स्कूलों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा इन स्कूलों में क्या खास होता है, इसके बारे में भी जानकारी देंगे. इन सभी स्कूलों में पढ़ाई के अलावा अन्य एक्टिविटी भी करवाई जाती है.
सेंट सोफिया स्कूल (St. Sophia’s School): जयपुर के टॉप गर्ल्स स्कूलों में से एक, यह स्कूल CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. सेंट सोफिया स्कूल में जयपुर के साथ-साथ अन्य बड़े शहरों से भी लड़कियां पढ़ाई के लिए आती हैं. यहां कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं को शिक्षा दी जाती है, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी विशेष जोर दिया जाता है. स्कूल का कैंपस आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब और विज्ञान प्रयोगशालाएं शामिल हैं. साथ ही, डिबेट, ड्रामा, डांस और स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं. इस स्कूल में अनुशासन पर भी खास ध्यान दिया जाता है.
महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल (MGD): जयपुर के प्रमुख स्कूलों में से एक, जिसकी स्थापना 1943 में महारानी गायत्री देवी ने की थी. यह स्कूल CISCE बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और कक्षा 1 से 12 तक लड़कियों को पढ़ाया जाता है. स्कूल की शानदार वास्तुकला भी इसे खास बनाती है. यहां शिक्षा के साथ-साथ स्पोर्ट्स, अलर्ट और कल्चर एक्टिविटीज का आयोजन भी होता है। इस स्कूल में हॉर्स राइडिंग की भी ट्रेनिंग दी जाती है.
सेंट एन्स हाई स्कूल: जयपुर की प्रमुख गर्ल्स स्कूलों में से एक, जो ICSE बोर्ड से संबद्ध है. इसकी स्थापना 1983 में हुई थी और यहां कक्षा 1 से 12 तक की लड़कियों को पढ़ाया जाता है. स्कूल में विज्ञान, वाणिज्य और कला की स्ट्रीम उपलब्ध हैं. सह-शैक्षणिक गतिविधियों में स्काउटिंग, म्यूजिक और योग को प्राथमिकता दी जाती है. इसका कैंपस हरा-भरा और शांत वातावरण प्रदान करता है, जो लड़कियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS Jaipur): जयपुर के टॉप स्कूलों में से एक, जो लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए है. इसकी गर्ल्स विंग खासतौर पर प्रसिद्ध है. यह स्कूल CBSE से संबद्ध है और नर्सरी से कक्षा 12 तक की लड़कियों को पढ़ाता है. पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स, आर्ट और टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान दिया जाता है. स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम और एक बड़ा ऑडिटोरियम मौजूद है. यहां पढ़ाने का तरीका इंटरैक्टिव और प्रैक्टिकल बेस्ड है.
वसंत वैली इंटरनेशनल स्कूल: जयपुर के टॉप स्कूलों में से एक, जो खासतौर पर गर्ल्स एजुकेशन में उत्कृष्ट है. यह स्कूल CBSE से संबद्ध है और नर्सरी से कक्षा 12 तक की लड़कियों को शिक्षा प्रदान करता है. इसकी स्थापना 1993 में हुई थी. स्कूल का उद्देश्य लड़कियों को शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाना और उनकी रचनात्मकता व नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है. यहां स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान एवं कंप्यूटर लैब, विशाल पुस्तकालय और खेल के मैदान उपलब्ध हैं.
homecareer
जयपुर के 5 टॉप गर्ल्स स्कूल, यहां से निकलती हैं देश की महिला लीडर, जानें लिस्ट