Rajasthan News Live Update: नए जिलों को लेकर भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अलवर सरस डेयरी में गजब घोटाला

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए 22 नए जिलों को लेकर बड़ा और अहम फैसला किया है. इन जिलों की स्थिति की पूरी जांच करने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी इन जिलों के हालात जांच करेगी. उसके बाद वह अपनी रिपोर्ट पूर्व में इसके लिए भजनलाल सरकार की ओर से गठित की गई मंत्रिमंडलीय उप समिति को सौंपेगी. सरकार के इस निर्णय से पिछली सरकार के समय बनाए गए कई जिलों के अस्तित्व पर संकट मंडरा सकता है. इनमें से तीन जिलों की तो अधिसूचना ही जारी नहीं हुई है.
अलवर सरस डेयरी में घोटाले का बड़ा केस सामने आया है. वहां कांटे को हैक कर डेयरी को लाखों रुपये का चूना लगा दिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दूध के टैंकर का वेट बढ़ाकर डेयरी में लाखों रुपये का यह घोटाला किया गया है. टैंकर मालिक डेयरी के धर्म कांटे पर चिप लगाकर उसे हैक कर लेता था. इसके जरिये वह टैंकर में भरे दूध के वजन में भारी हेरफेर करता था. डेयरी में यह खेल लंबे समय से चल रहा था. घोटाले का खुलासा होने के बाद टैंकर मालिक फरार हो गया है. डेयरी प्रशासन की ओर से अब टैंकर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. डेयरी चेयरमैन ने इस मामले को लेकर डेयरी के पूर्व चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अधिक पढ़ें …