मुजफ्फरनगर : खराब मौसम में फंसा विमान, आधे घंटे तक अटकी रही राकेश टिकैत की जान, बोले- ऐसी उड़ान की इजाजत नहीं

मुजफ्फरनगर. तमिलनाडु जा रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का विमान खराब मौसम में फंस गया, जिससे टिकैत सहित अन्य यात्रियों की जान करीब आधे घंटे तक सांसत में फंसी रही. खुद राकेश टिकैत ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी.
किसान आंदोलन का अहम चेहरा रहे टिकैत शनिवार को तमिलनाडु जा रहे थे. वह हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट से तिरुचिपल्ली जा रहे थे. राकेश टिकैत ने ट्वीट में कर लिखा, ‘हैदराबाद से तिरुचिपल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई 7213 शनिवार शाम 7.10 बजे खराब मौसम की वजह से आसमान में कलाबाजियां खाने लगी. आधा घंटे तक मेरी और मुसाफिरों की जान आफत में रही. इतनी खतरनाक उड़ान की इजाजत उचित नहीं. इसकी जांच होनी चाहिए.’

राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ ही गृह मंत्रालय को भी टैग किया है.
राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ ही गृह मंत्रालय को भी टैग किया है. वहीं राकेश टिकैत के इस ट्वीट पर इंडिगो की तरफ से भी जवाब दिया गया है. इंडिगो ने ट्वीट किया, ‘हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं. आप सुरक्षित हाथों में है.’
इंडिया ने इसके साथ ही बताया कि उसने इस मामले की अतीरिक्त समीक्षा के लिए संबंधित टीम को भेज दिया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Indigo Airlines, Rakesh Tikait