1 की सलमान की हीरोइन बन फूटी किस्मत, दूसरी बनना चाहती थी माधुरी दीक्षित, गुमनामी के अंधेरे में खो गईं ये हसीनाएं

Last Updated:January 06, 2026, 15:36 IST
एक्टिंग की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने डेब्यू करते ही तो अपनी अलग पहचान बनाई. लेकिन कुछ समय बाद देखते ही देखते इंडस्ट्री से गायब हो गईं. इनमें कुछ ने अपने बोल्ड अंदाज से तहलका मचाया तो कुछ अपने यादगार रोल से छा गईं. लेकिन किस्मत ऐसी पलटी कि देखते ही देखते गुमनाम हो गईं. इनमें से एक तो माधुरी दीक्षित बनने आई थीं. 
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कब किसकी किस्मत चमके और कब किसका करियर ठप हो जाए, कहा नहीं जा सकता. इडंस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस आईं जिन्होंने अपनी खूबसूरती, बोल्ड अंदाज और यादगार फिल्मों से अपनी अलग जगह बनाई. लेकिन ये चेहरे दर्शकों का दिल जीतने के बॉद भी गुमनामी के अंधेरों में खो गईं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जो कभी छाई रहती थीं, लेकिन अब गुमनाम हैं.

इनमें पहला नाम है अंतरा माली का, जिनका सपना था कि वो माधुरी दीक्षित बनना चाहती थीं. अपने करियर में वह रोड, नाच औक गायब जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थीं. उन्होंने अपने बोल्ड किरदारों से चौंका दिया था. लेकिन बड़ी पहचान बनाने के बाद भी अंतरा एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गईं.

बॉलीवुड की खूबसूरत बाला आयशा टाकिया, तारज़न: द वंडर कार, सोचा न था, संडे और वॉन्टेड जैसी फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा चुकी आयशा टाकिया ने एक वक्त में खूब नाम कमाया. लेकिन देखते ही देखते उन्हें काम मिलना बंद हो गया और वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
Add as Preferred Source on Google

सेलिना जेटली ने जानशीन से डेब्यू किया था. नो एंट्री व अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्मों में अपने किरदारों में उन्होंने जान फूंक दी थी. कई हिट देने के बाद उन्होंने भी एक्टिंग से किनारा कर लिया.

अमिताभ बच्चन शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू करने वाली प्रीति झंगियानी को आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. लेकिन एक्टिंग करियर में उन्हें कोई खास मुकाम नहीं मिला और वह एक्टिगं की दुनिया से दूर हो गईं.

सलमान खान के साथ फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से डेब्यू करने वाली स्नेहा उल्लाल पहली फिल्म के बाद ही रातों-रात छा गई थीं. उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से होने लगी थी.बॉक्स ऑफिस पर उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई. देखते ही देखते ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

‘आशिक बनाया आपने’ में बोल्ड अवतार से सनसनी मचाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने तो अपने रोल से लोगों का दिल ही जीत लिया था. 1 ही फिल्म से बड़ी पहचान बनाने वाली तनुश्री भी सालों से एक्टिंग से दूर हैं.

जहर और अक्सर जैसी फिल्मों से दमदार पहचान पाने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बहुत कम समय इंडस्ट्री में काम किया. देखते ही देखते वह भी फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 15:36 IST
homeentertainment
1 की सलमान की हीरोइन बन फूटी किस्मत, दूसरी बनना चाहती थी माधुरी दीक्षित



