संस्कृत शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के 149 कर्मचारियों की डीपीसी
जयपुर। संस्कृत शिक्षा निदेशालय जयपुर में मंत्रालयिक संवर्ग के 149 कर्मचारियों की वर्ष २०21-22 और २०२2-23 में डीपीसी की गई। विभाग की संयुक्त निदेशक प्रो. शालिनी सक्सेना ने बताया कि कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर 28 कर्मचारियों की डीपीसी की गई। वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 54 कर्मचारियों की डीपीसी हुई। सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 44 पात्र कर्मचारियों, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर 18 पात्र कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारी से संस्थापन अधिकारी के 5 पदों पर डीपीसी की गई । संस्कृत शिक्षा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश जोशी, कुलदीप मिश्र, राजेश तिवाड़ी, मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि लंबे समय से लंबित मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी करवाए जाने पर उन्होंने संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, अतिरिक्त मुख्य सचिव संस्कृत शिक्षा पीके गोयल और निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ.भास्कर शर्मा का आभार जताया।
पवन शर्मा भादरा को जनकवि प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान
जयपुर। हिंदी साहित्य संसद चूरू की ओर से साहित्य सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए वर्ष 2022 का जनकवि प्रदीप शर्मा साहित्य सम्मान व पुरस्कार भादरा के साहित्यकार पवन शर्मा को प्रदान किया जाएगा। हिन्दी साहित्य संसद के अध्यक्ष बनवारी खामोश चूरूवी ने बताया कि सम्मान संस्था की ओर से 14 सितंबर को हिंदी दिवस को आयोज्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप ११ हजार रुपए, पदक,सम्मानपत्र, शॉल आदि अर्पित किए जाते हैं।