Rbh Online App Launch – आरबीएच ऑनलाइन ऐप लॉन्च

रूकमणी बिरला हॉस्पिटल

जयपुर. रूकमणी बिरला हॉस्पिटल ने अपनी 5वी वर्षगांठ के अवसर पर कोरोना की दूसरी लहर में वायरस से लडऩे वाले कोविड योद्धाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीके बिरला हॉस्पिटल्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. सिमरदीप सिंह गिल ने हेल्थकेयर इंडस्ट्री के स्पेक्ट्रम का संक्षिप्त विवरण दिया और रूकमणी बिरला हॉस्पिटल के भविष्य कि योजनाओं के बारें में बताया।
उन्होंने कहा कि डिजिटल स्पेस सभी क्षेत्रों में रोमांचकारी है। इसे ध्यान में रखते हुए आज हमने आरबीएच ऑनलाइन ऐप लॉन्च किया है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने घर पर ही चिकित्सा सम्बंधी सेवाओं को आसान करने में मदद करेगा। रूकमणी बिरला हॉस्पिटल एक ऐसा एप्लिकेशन लेकर आया है जो मरीजों को परेशानी मुक्त तरीके से अपने डॉक्टर के साथ अपॉइन्टमेट बुक करने में मदद करेगा। अपॉइंटमेंट बुकिंग और ऑनलाइन परामर्श से लेकर रिपोर्ट डाउनलोड करने तक, सबकुछ ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से किया जा सकता हैं इससे न केवल जयपुर के लोगों को बल्कि राजस्थान के अन्य जिलों में रहने वालों को भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. सुशील कालरा, डॉ. पुनीत गुप्ता, वरिष्ठ सामान्य रोग विशेषज्ञ, डॉ. राकेश गोदारा भी उपस्थित थे।