National
covid 19 case update 6 died and 475 new coronavirus case reported in india in 24-hours | Covid Alert: पिछले 24 घंटे में भारत में सामने आए कोविड के 475 नए मामले, 6 मौतें दर्ज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अपडेट में बताया कि सोमवार को देश में कोरोना के 475 नए मामले आए और 6 लोगों की मौत हुई।
मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 475 नए मामले सामने आए। इस दौरान महामारी से संक्रमित छह मरीजों की मौतें हुईं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 6 नई मौतें कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और असम में हुईं। सोमवार को केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा में कुल चार मौतें हुईं। इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या सोमवार के 4,002 से गिरकर 3,919 हो गई।। अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,19,214 तक पहुंच गई है, जबकि, कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,402 हो गया है।