बेटी के लिए आपने ऐसा प्यार नहीं देखा होगा, नवजात बिटिया को अस्पताल से सजी धजी कार में बहू की तरह ले गए घर

हाइलाइट्स
चूरू में सामने आया अनूठा नजारा
बेटी के जन्म पर झूम उठा पूरा परिवार
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में एक बेटी के जन्म की अनूठी कहानी सामने आई है. यहां जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में एक परिवार में बेटी के जन्म लेने पर उसके परिजनों की खुशी देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा. सरकारी अस्पताल में जन्मी बच्ची को जिस तरह गुब्बारों और फूलों से सजी थार गाड़ी में घर ले जाया गया वैसा कम ही देखने को मिलता है. नवजात बेटी के परिवारवालों ने उसे घर ले जाने के लिए कार को शादी की गाड़ी की तरह सजाया.
जानकारी के अनुसार मामला बीते सप्ताह का है. नए साल पर अस्पताल में खड़ी एक सजी हुई गाड़ी लोगों के लिये कौतूहल का विषय बन गई. बाद में जैसे ही लोगों को इसकी वास्तविकता पता चला तो वे नवजात के परिजनों की प्रशंसा किए बिना नहीं रहे. चूरू जिले के सरदारशहर निवासी सुमित ने बताया कि उसकी भाभी सरिता को 13 दिसंबर 2023 को राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में सामान्य प्रसव से बेटी हुई थी.
परिवार में बेटी का जन्म उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं था. लेकिन जन्म के बाद बेटी की तबीयत खराब हो गई थी. इसके चलते उसको अस्पताल में ही भर्ती रखा गया था. एकदम ठीक होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने नवजात को नए साल पर डिसचार्ज कर दिया. बेटी के जन्म के बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है. बेटी घर में अपने शुभ कदम रखने जा रही है. इसलिए सजी हुई कार में उसको बिठाकर घर ले जा रहे हैं.
सुमित ने बताया कि गत दिनों चूरू के राजगढ़ में ट्रेन के अंदर अज्ञात व्यक्ति नवजात बालिका को लावारिस हालत में छोड़कर चला गया था. इस बात से उनके परिवार के लोगों को काफी दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से भी आगे है. एक शिक्षित बेटी दो घरों को रोशन करती है. उन्होंने बताया कि बेटी को बोझ नही समझना चाहिये. उनके घर में पहली बेटी का जन्म हुआ है. इससे वे खुद को खुशनसीब समझते हैं.
.
Tags: Churu news, Daughter, Good news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 14:58 IST