रेलवे फाटक पर फंसा ऑटो, अंदर बैठा था स्कूली छात्र; सामने से आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे!

Last Updated:October 30, 2025, 21:11 IST
Jodhpur News: जोधपुर मंडोर कृषि मंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ऑटो चालक की लापरवाही से स्कूली छात्र की जान खतरे में पड़ गई, लेकिन लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. वीडियो वायरल हुआ.
चन्द्रशेखर व्यास/जोधपुर. सोमवार सुबह शहर में एक खतरनाक लापरवाही ने सभी को दहला दिया. मंडोर कृषि मंडी रेलवे क्रॉसिंग पर एक ऑटो रिक्शा चालक ने जान जोखिम में डालते हुए बंद हो रही क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की, लेकिन बीच में ही फाटक बंद हो गया और रिक्शा फंस गया. रिक्शे में उस समय एक स्कूली छात्र भी बैठा था, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही पलों बाद सामने से मालगाड़ी आती दिखाई दी और नजारा इतना भयावह था कि वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह करीब 8 बजे की है. जैसे ही फाटक बंद होने लगा, ऑटो चालक ने जल्दबाजी में फाटक के नीचे से निकलने की कोशिश की. इसी दौरान गेट पूरी तरह बंद हो गया और रिक्शा फंस गया. तभी दूर से मालगाड़ी आती दिखाई दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर और तुरंत रिक्शा को धक्का देकर ट्रैक से हटाने में मदद की. मालगाड़ी के पहुंचने से कुछ सेकंड पहले ऑटो को ट्रैक से हटा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
वीडियो वायरल, चालक की लापरवाही पर नाराजगीइस खतरनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिक्शा में एक स्कूली छात्र बैठा है, जो डर के मारे सहम गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की इस हरकत को ‘लापरवाही की पराकाष्ठा’ बताया. कई लोगों ने कहा कि ऐसे चालक न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं.
स्थानीय लोगों ने मांगी सख्त सुरक्षा व्यवस्था
मंडोर कृषि मंडी रेलवे क्रॉसिंग के आसपास के लोगों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि इस जगह पर अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाई जाए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह के समय यहां वाहनों की भीड़ रहती है और कई चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं. फिलहाल रेलवे और स्थानीय पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब लोग अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से बचेंगे.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 21:11 IST
homerajasthan
रेलवे फाटक पर फंसा ऑटो, अंदर बैठा था स्कूली छात्र; सामने से आ गई ट्रेन, फिर…



