Bhilwara News: मूंछें सिर्फ नत्थूलाल जैसी न हों, ऐसी भी हों, देखें अहमदाबाद में राजस्थानी युवाओं का जलवा
रिपोर्ट : रवि पायक
भीलवाड़ा. इन दिनों बढ़ी हुई डाढ़ी-मूछें फैशन ट्रेंड में हैं. आजकल के युवा लंबी दाढ़ी-मूछें रखकर इस ट्रेंड के साथ कदमताल करते दिख रहे हैं. इस रुझान को देखते हुए अब इन दिनों दाढ़ी मूछों को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित होने लगी है. भीलवाड़ा की बात की जाए तो यहां के युवा अलग-अलग प्रदेशों में जाकर दाढ़ी-मूंछ के स्टाइल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन कर रहे हैं.
आम तौर कोई भी स्टाइल कुछ दिनों तक लोकप्रिय रहने के बाद खत्म हो जाता है. लेकिन कुछ साल पहले शुरू हुआ स्टाइलिश तरीके से डाढ़ी-मूंछ बढ़ाने का यह ट्रेंड खत्म होने के बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब बात यहां तक पहुंच चुकी है कि लोग इसके लिए प्रतियोगिता तक रखने लगे है. जिसमें अन्य राज्यों से भी प्रतिभागी आ रहे. हाल ही में गुजरात अहमदाबाद में GBA (grand Beauty Business) अवॉर्ड सीजन 9-2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी जम्मू, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और साथ ही दुबई से 49 प्रतिभागियों ने बियर्ड की 7 कैटेगरी में भाग लिया और अपना दम दिखाया. खास बात यह कि इस प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के युवाओं ने भी भाग लिया.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
शाहपुरा के धीरज पारीक ने बियर्ड व मूंछ की 7 अलग-अलग श्रेणियों में से एक फंकी बोर्ड में भाग लिया. जिसमें उन्होंने अपने अलग अंदाज और लुक से सभी का ध्यान आकर्षित किया. वहीं शो में चिरांशू और GBA सीजन 1 के विजेता अरविंद मारवी ने निर्णायक की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण हिंदी सिनेमा जगत की जानी मानी अदाकारा ईशा देओल रहीं, जिन्होंने विजिताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया.
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के धीरज पारीक हालांकि इस प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए, पर उन्होंने अपनी कैटेगरी में आए अन्य प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर दी. बता दें कि वे पहले भी कई बियर्ड प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं और अपनी दाढ़ी-मूंछ के साथ अलग से आकर्षक लुक लेकर हर बार कुछ नया करते रहते हैं.
धीरज पारीक का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर दाढ़ी-मूंछ के प्रति अपना प्यार और फैशन दिखाने में बहुत ही अच्छा लगता है. ऐसी प्रतियोगिता से लोगों में दाढ़ी-मूंछ के प्रति रुझान बढ़ रहा है और देश भर में लोग अलग-अलग स्टाइल की दाढ़ी-मूंछ रखने लगे हैं. ऐसे में वह अपने पिता राम प्रसाद पारीक को आदर्श और बड़े भाई एडवोकेट दीपक पारीक को गुरु मानते हुए बियर्ड के साथ अपनी पहचान बना रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 13:42 IST